Share Market Closing: 231 अंक उछला सेंसेक्स, 17200 के ऊपर बंद हुआ निफ्टी


नई दिल्ली. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर शुरुआत की, लेकिन खुलने के साथ ही दोनों सूचकांक लाल निशान पर आ गए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 5 अंक की उछाल भरते हुए 57,368 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी ने भी 6 अंक की तेजी के साथ 17,160 के स्तर पर कारोबार शुरू किया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 231.29 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 57,593.49 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 69.00 अंक यानी 0.40 फीसदी की मजबूती के साथ 17,222.00 के स्तर पर बंद हुआ.

एक दिन पहले 233 अंक लुढ़का था सेंसेक्स

पिछले सत्र में यानी शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स सेंसेक्स 233.48 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 57,362.20 के स्तर पर बंद हुआ. इसी प्रकार निफ्टी 69.75 अंक यानी 0.40 फीसदी टूटकर 17,153 के स्तर पर क्लोज हुआ.

ये भी पढ़ें- इस योजना में मिलता है Bank FD से ज्‍यादा ब्‍याज, 31 मार्च तक निवेश करोगे तो होगा ज्‍यादा फायदा

29 मार्च को खुलेगा Veranda Learning का आईपीओ

वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस का आईपीओ कल यानी 28 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा. कंपनी ने 200 करोड़ रुपये के पब्लिक ऑफर के लिए 130-137 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी का आईपीओ 31 मार्च को बंद होगा. इस ऑफर में 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. कुछ समय से जारी सुस्ती के बीच इस सप्ताह वेरांडा लर्निंग और उमा एक्सपोर्ट दो कंपनियों के शेयरों की बिक्री होग. इस आईपीओ का 75 फीसदी हिस्सा QIB के लिए रिजर्व है जबकि 15 फीसदी हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व है जबकि 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. इसके शेयरों को बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट कराने का प्रस्ताव है.

Ruchi Soya FPO: दूसरे दिन तक 24% सब्सक्राइब हुआ एफपीओ

रुचि सोया के FPO को दूसरे दिन भी निवेशकों की कमजोर प्रतिक्रिया मिली है। निवेशकों की दिलचस्पी कम होने के कारण यह दो दिन खत्म होने का बावजूद 100% सब्सक्राइब नहीं हो पाया है। कंपनी का इश्यू 24 मार्च को खुला था। 25 मार्च तक कंपनी का इश्यू सिर्फ 24% सब्सक्राइब हो पाया है। FPO के तहत कंपनी ने 4,89,46,260 शेयर ऑफर किए थे जबकि अब तक सिर्फ 1,19,79,975 शेयरों के लिए बोली लग पाई है।

Tags: Nifty, Sensex, Share market

image Source

Enable Notifications OK No thanks