Share Market: सेंसेक्स 85 अंक टूटा, 17000 के पार बंद हुआ निफ्टी


नई दिल्ली. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई. बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 483 अंक या 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 56,577 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई (NSE) का निफ्टी सूचकांक ने 145 अंक या 0.85 फीसदी फिसलकर 17 हजार के नीचे 16,958 के स्तर पर कारोबार शुरू किया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स सेंसेक्स 84.88 अंकों यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 56,975.99 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 33.45 अंक यानी 0.20 फीसदी लुढ़क कर 17,069.10 पर बंद हुआ.

शुक्रवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
इससे पहले शुक्रवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 460.19 अंकों यानी 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 57,060.87 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 142.50 अंक यानी 0.83 फीसदी लुढ़क कर 17,102.50 पर बंद हुआ था.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : May 02, 2022, 15:42 IST

image Source

Enable Notifications OK No thanks