Share Market Today : शेयर बाजार की स्पीड पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 770 अंक टूटा


नई दिल्ली. Stock Market Today: अमेरिकन और यूरोपियन स्टॉक फ्यूचर्स में गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार पर भी आज ब्रेक लग गया. गुरुवार को वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी 219.80 अंक यानी 1.24 फीसदी की गिरावट के साथ 17560.20 के स्तर पर बंद हुई तो सेंसेक्स 770.31 अंक यानी 1.29 फीसदी की गिरावट के साथ 58788.02 पर बंद हुआ. बता करें बैंक निफ्टी (Nifty Bank) तो यह 39010 पर बंद हुआ. इसमें 320.50 अंकों मतलब 0.81% की गिरावट हुई.

ऑटो शेयरों को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. बैंक, आईटी, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस इंडेक्स करीब 1-2 फीसदी टूटकर बंद हुए. बीएसई का मिडकैप (BSE Midcap) इंडेक्स 1 फीसदी और स्मॉलकैप (BSE Smallcap) इंडेक्स 0.4 फीसदी टूटकर बंद हुआ है.

Tags: BSE Sensex, NSE, Share market, Stock market today

image Source

Enable Notifications OK No thanks