Share Market Update: उतार-चढ़ाव के बीच दिन भर एक दायरे में रहा बाजार, सेंसेक्स 237 अंक चढ़कर बंद


Share Market Closing: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजारों में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिला. बाजर दिनभर एक दायरे में ट्रेड करने के बाद आखिरी सत्र में बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा. बाजार सुबह हरे निशान में खुले लेकिन अपनी तेजी बरकरार नहीं रख पाए. आधे घंटे के अंदर मार्केट लाल निशान में चला गया. फिर दिन भर निफ्टी 15,200 से लेकर 15,400 के बीच ऊपर-नीचे होता रहा.

कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 237.42 अंक चढ़कर 51,597.84 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 56.65 अंक बढ़ कर 15350.15 पर क्लोज हुआ. बैंक निफ्टी में 58.25 अंकों की गिरावट रही और ये 32684.80 पर बंद हुआ. आज मेटल सेक्टर और बैंकिंग में कमजोरी देखने को मिली.

यह भी पढ़ें- भारत की अग्रणी स्टील कंपनी दे रही 1750 फीसदी का डिविडेंड, देखें कब है एक्स-डिविडेंड तिथि

आईटी में रही तेजी
HUL, HDFC, Apollo Hospitals, Asian Paints और UltraTech Cement निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं, ONGC, Tata Steel, UPL, Hindalco Industries और Coal India टॉप लूजर रहे. आज एफएमसीजी इंडेक्स 1 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़त में रहे तो oil & gas, metal, capital goods, power और realty सेक्टर 1 से 4 फीसदी डाउन रहे. बीएसई मिडकैप 1.4 फीसदी नीचे रहा तो स्मॉल कैप 3 परसेंट गिरकर बंद हुआ.

क्रूड ऑयल
भारतीय बाजारों के लिए महत्वपूर्ण फैक्टर क्रूड ऑयल आज 113 डॉलर के आस-पास ट्रेड करता है. आज इसमें न तो बहुत ज्यादा तेजी देखने को मिली और नहीं यह नीचे आया. हालांकि 120 डॉलर से नीचे आने के बाद यह घरेलू बाजार के लिए साकारात्मक संकेत है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर यह 115 डॉलर प्रति बैरल के नीचे रहता है तो 100 डॉलर के पास जा सकता है. यह भारतीय बाजारों के लिए अच्छा होगा.

यह भी पढ़ें – चिंताजनक! जीडीपी की हालत बिगाड़ सकता है खराब मानसून, महंगाई भी बढ़ेगी, क्‍यों बादलों पर टिकी हैं एक्‍सपर्ट की निगाहें?

आगे कैसा रहेगा बाजार
तमाम एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारतीय शेयर बाजार में और गिरावट देखने को मिल सकती है. निफ्टी जल्द ही 15000 के नीचे जा सकता है. जिओजित फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर ने कहा, “मौजूदा आकलन के आधार पर, हम निफ्टी 50 के लिए 13,750 से 14,500 की रेंज देखते हैं. इस हिसाब से मुख्य सूचकांकों में 5 से 10 फीसदी की और गिरावट की आशंका है.”

Tags: BSE Sensex, Market Live, Share market, Stock market today

image Source

Enable Notifications OK No thanks