Share Market Update: बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 695 अंक चढ़ा, 17775 के पार बंद हुआ Nifty


नई दिल्ली. बजट के एक दिन बाद शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्‍स और निफ्टी में हरे‍ निशान पर कारोबार शुरू हुआ. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 695.76 अंक यानी 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ 59,558.33 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 203.15 अंक यानी 1.16 फीसदी की मजबूती के साथ 17780 के स्तर पर बंद हुआ.

शेयर बाजार को रास आया था बजट
इससे पहले मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने जोरदार बढ़त दर्ज की थी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 848.40 अंक यानी 1.46 फीसदी की बढ़त के साथ 58,862.57 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 237.00 अंक यानी 1.37 फीसदी की मजबूती के साथ 17,576.85 के स्तर पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी: बजट के बाद आज सोने के दाम में आई जोरदार गिरावट, जानें कितना सस्ता हो गया 10 ग्राम Gold

HDFC ने जारी किए तीसरी तिमाही के नतीजे
देश के सबसे बड़े हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी ने बुधवार को 31 दिसंबर 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है. इसके मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में एचडीएफसी का मुनाफा सालाना आधार पर 11.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,260.7 करोड़ रुपये पर रहा है। जो कि 2,524.9 करोड़ रुपये के अनुमान से काफी ज्यादा है. तीसरी तिमाही में कंपनी के टैक्स पर होने वाला खर्च सालाना आधार पर 826.7 करोड़ रुपये से घटकर 787.5 करोड़ रुपये पर आ गया है.

ये भी पढ़ें- मार्च 2022 के बाद भी जारी रहेगी गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना? जानें वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण का जवाब

Tata Motors की बिक्री में बढ़ोतरी
देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने बताया है कि जनवरी 2022 में उसकी कुल बिक्री में सालाना आधार पर 27 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. जनवरी 2022 में कंपनी ने 76,210 यूनिट बेचे है जबकि कंपनी ने जनवरी 2021 में 59,866 यूनिट बेचे थे. जनवरी 2022 में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर 26 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है जबकि इसी अवधि में कंपनी की पैसेंजर व्हीकल बिक्री पिछले साल की जनवरी के 26,978 यूनिट से बढ़कर 40,777 यूनिट पर आ गई है.

Tags: Nifty, Sensex, Share market

image Source

Enable Notifications OK No thanks