भारत में Skoda की बिक्री में पांच गुना बढ़ी, इन कारों की मांग सबसे ज्यादा, देखें डिटेल्स


नई दिल्ली. भारत में स्कोडा ऑटो की बिक्री बढ़कर पांच गुना हो गई है. बीते महीने अप्रैल में कंपनी की बिक्री 5,152 यूनिट्स रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने कुल 961 कार बेची थीं. स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक होलिस ने कहा कि यह काफी खुशी की बात है कि सेडान की वजह से कंपनी बिक्री के मामले में लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है. भारत में स्लाविया मॉडल काफी सफल है, वहीं कुशाक एसयूवी को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

इसके अलावा अप्रैल में टोयोटा की बिक्री में भी 57 प्रतिशत का उछाल आया है. कंपनी इस महीने कुल 15,085 यूनिट्स बेचने में सफल रही है. वहीं पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने डीलरों को 9,600 वाहन भेजे थे. टीकेएम के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट अतुल सूद ने कहा, ‘नए वित्त वर्ष में मांग में काफी तेजी है. अप्रैल 2021 की तुलना में इस साल हमारी थोक बिक्री 57 प्रतिशत बढ़ी है.’

ये भी पढ़ें- आ रही है इंडिया की सबसे ज्यादा रेंज वाली पहली इलेक्ट्रिक कार, 3.9 सेकंड में पकड़ेगी 100kmph की स्पीड

टाटा मोटर्स की बिक्री 74 प्रतिशत बढ़ी
भारतीय ऑटो निर्माता टाटा मोटर्स की कुल बिक्री में भी 74 प्रतिशत का उछाल आया है. कंपनी ने रविवार को बताया कि अप्रैल 2022 में उसकी कुल बिक्री 74 फीसदी बढ़कर 72,468 इकाई हो गई, जो अप्रैल 2021 में 41,729 इकाई थी. टाटा मोटर्स ने एक बयान में बताया कि कंपनी की घरेलू बिक्री 81 प्रतिशत बढ़कर 71,467 इकाई हो गई जो अप्रैल, 2021 में 39,401 इकाई थी.

एमजी मोटर की बिक्री घटी
एमजी मोटर इंडिया की बिक्री की बात करें तो अप्रैल में कंपनी की बिक्री 22 प्रतिशत घटकर 2,008 इकाई रह गई. कंपनी ने अप्रैल में कुल 2,565 वाहन बेचे थे. कंपनी ने बयान में कहा कि ग्लोबल सप्लाई चैन की अड़चनों और कोविड-19 की वजह से दुनिया के कई हिस्सों में लगाए गए अंकुशों की वजह से उसका उत्पादन प्रभावित हुआ है. हालांकि, कंपनी की हैक्टर, एस्टर और ग्लॉस्टर जैसे मॉडलों की मांग मजबूत बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- ये हैं वेंटिलेटेड सीट्स वाली 5 सबसे सस्ती कार, बैठने पर नहीं होगा गर्मी का अहसास

हुंडई मोटर इंपोर्ट बढ़ा
हुंडई मोटर की अप्रैल में कुल बिक्री पांच फीसदी घटकर 56,201 इकाई रह गई है. पिछले साल इसी दौरान कंपनी ने 59,203 वाहन बेचे थे. कंपनी ने बयान में कहा कि अप्रैल 2021 की 49,002 इकाई की तुलना में घरेलू बिक्री भी 10 फीसदी घटकर 44,001 इकाई रही. कंपनी ने कहा कि उसका आयात बढ़कर 12,200 इकाई हो गया, जो पिछले वर्ष अप्रैल में 10,201 इकाई था.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Hyundai, Maruti Suzuki, MG motors, Tata Motors

image Source

Enable Notifications OK No thanks