हार्दिक पंडया के 100वें IPL मैच में गुजरात टाइटंस को मिली धमाकेदार जीत, लिखा इमोशनल पोस्ट


नई दिल्ली. हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस टीम की आईपीएल 2022 (IPL) में  शानदार प्रदर्शन जारी है. गुजरात ने आईपीएल के 43वें लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही गुजरात टाइटंस की 8 जीत के साथ 16 अंक हो गए हैं और यह टीम 10 टीमों की अंक तालिका में शीर्ष पर विराजमान है. गुजरात ने 9 में से सिर्फ एक मुकाबला गंवाया है. आरसीबी के खिलाफ मुकाबला हार्दिक के आईपीएल करियर का 100वां मैच था. पंडया ने इस जीत को गुजरात के लोगों को समर्पित किया है.

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बनाए. जवाब में गुजरात टाइटंस ने 3 गेंद बाकी रहते 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया. राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने 25 गेंदों पर तेजतर्रार नाबाद 43 रन बनाए. जीत के एक दिन बाद हार्दिक पंडया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘ मैं इस जीत को गुजरात के लोगों को समर्पित करता हूं. गुजरात दिवस नी हार्दिक शुभेच्छा.’

all rounder hardik pandya, hardik pandya, hardik pandya pens heartful note, gujarat titans vs royal challengers bangalore, hardik pandya 100th ipl match, hardik pandya on win, hardik pandya dedicate win gujarat, ipl 2022, ipl 15, ipl, indian premier league, gujarat diwas, हार्दिक पंडया, ऑलराउंडर हार्दिक पंडया, हार्दिक पंडया 100वां आईपीएल मैच

हार्दिक पंडया के 100वें मैच में मिली टीम को जीत.

हार्दिक पंडया ने 2015 में आईपीएल में किया था डेब्यू 

गुजरात टाइटंस आईपीएल में पहली बार खेल रही है. एक और जीत और इस टीम का प्लेऑफ में जगह पक्का हो जाएगा. इस टीम ने अभी तक बेहतरीन खेल दिखाया है. हार्दिक की कप्तानी अभी तक शानदार रही है. वह बल्ले से भी रन बना रहे हैं. हलांकि इस दौरान उन्होंने कुछ ही मैचों में गेंदबाजी की. हार्दिक ने आगे लिखा, ‘ 2015 में अपना पहला आईपीएल मैच खेलने वाले बच्चे से लेकर मेरे 100वें में टीम की कप्तानी करने तक यह एक सपने के सच होने जैसा है.’

अनुभवी हार्दिक पंडया आईपीएल के 15वें सीजन में खेले 8 मुकाबले में अभी तक कुल 308 रन बना चुके हैं जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 87 रन है.

Tags: Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL, IPL 2022, Royal Challengers Bangalore

image Source

Enable Notifications OK No thanks