Skoda Slavia 28 फरवरी को होगी लॉन्च, 46 पैसे/किमी आएगा चलाने का खर्च, देखें डिटेल्स


नई दिल्ली. चेक गणराज्य की कार निर्माता कंपनी Skoda 28 फरवरी को मिड-साइज प्रीमियम सेडान Skoda Slavia को लॉन्च करने जा रही है. लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इस कार पर एक स्पेशल ऑफर का खुलासा किया है. स्कोडा ने इसके लिए 4 साल के मेंटेनेंस पैकेज की घोषणा की है.

इस पैकेज में स्लाविया की मैंटेनेंस कॉस्ट सिर्फ 0.46 पैसे प्रति किमी हो जाएगी. इसमें स्पेयर पार्ट्स की लागत, इंजन तेल की लागत और लेबर कॉस्ट शामिल होगी. पैकेज की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है.

ये भी पढ़ें- Honda Activa 125 पर मिल रहा हजारों का कैशबैक ऑफर, सिर्फ 3,999 देकर ला सकेंगे घर

Skoda Slavia की कीमत की बात करें तो इसको लेकर कंपनी ने ऑफिशियल खुलासा नहीं किया है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बेस वैरिएंट 1.0 लीटर Active MT की कीमत 10.8 लाख रुपये होगी. वहीं, टॉप मॉडल Slavia 1.5 TSI DSG की एक्स-शोरूम कीमत 17.7 लाख रुपये होगी. इसकी ऑनरोड कीमत 21.42 लाख रुपये तक पहुंच जाएगी.

MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर तैयार स्कोडा स्लाविया एक प्रीमियम मिड साइज सेडान कार है. इसमें लंबे व्हीलबेस, 16 इंच के अलॉय व्हील, वर्टिकल क्रोम फ्रंट ग्रिल, एल आकार की हेडलाइट्स और चौड़े एयर इनलेट के साथ बंपर दिया हुआ है. स्कोडा स्लाविया में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, ऑटो हेडलैंप, प्रीमियम कंपनी के 6 स्पीकर, 6 एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिए हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती कार, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Skoda Slavia के इंजन की बात करें तो इसमें दो इंजन ऑप्शन होंगे. एक ऑप्शन 1.0 लीटर 3 सिलिंडर TSI पेट्रोल इंजन 115hp तक की पावर जेनरेट कर करेगा और दूसरा ऑप्शन 1.5 लीटर 4 सिलिंडर TSI इंजन 150hp तक की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करेगा. स्कोडा स्लाविया में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगाया गया है.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News

image Source

Enable Notifications OK No thanks