SL vs AUS: ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला श्रीलंका के खिलाफ रन उगल रहा, 183 के स्ट्राइक रेट से कूट रहे रन


कोलंबो. ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का श्रीलंका के खिलाफ वनडे में शानदार प्रदर्शन जारी है. तीसरे वनडे में (SL vs AUS) वे 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और ताबड़तोड़ खेल दिखाया. उन्होंने 18 गेंद पर 183 के स्ट्राइक रेट से 33 रन बनाए. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 291 रन बनाए हैं. कप्तान एरॉन फिंच ने 62 और ट्रेविस हेड ने नाबाद 70 रन बनाए. टीम ने अंतिम 5 ओवर में 55 रन बनाए. 5 मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. ऐसे में यह मैच जीतने वाली टीम सीरीज में आगे हो जाएगी. इससे पहले टी20 सीरीज को कंगारू टीम ने 2-1 से जीता था. ऐसे में टीम वनडे सीरीज में भी इसे बरकरार रखना चाहेगी.

ग्लेन मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ अंतिम 10 वनडे में 72 की औसत से 502 रन बनाए हैं. इस दौरान 3 अर्धशतक और एक शतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 183 का रहा है. पहले वनडे में उन्होंने नाबाद 80 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी. फिर दूसरे वनडे में भी 30 रन बनाए थे. उनके ओवरऑल वनडे के रिकॉर्ड को देखें तो वे इस मुकाबले से पहले तक 118 मैच में 35 की औसत से 3340 रन बनाए थे. 2 शतक और 23 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 126 का रहा है.

अंतिम 10 मैच में 5 बार 50 से अधिक रन बनाए

33 साल के ग्लेन मैक्सवेल ने अंतिम 10 वनडे में 5 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 22 रन बनाए. फिर इंग्लिश टीम के खिलाफ 3 अन्य मैच में 77, 1 और 108 बनाए. टीम इंडिया के खिलाफ 3 मैच में उन्होंने 45, नाबाद 63 और 59 रन की पारी खेली. अब श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज की बात करें तो उन्होंने 51 गेंद पर नाबाद 80, 25 गेंद पर 30 और 18 गेंद पर 33 रन बनाए.

युवराज सिंह ने फादर्स डे पर बेटे की फोटो शेयर करते हुए लिखी दिल की बात, नाम भी बताया

फास्ट लोकल और स्लो लोकल के नाम से मशहूर जोड़ी ने साथ में करियर शुरू किया, दोनों खेल चुके हैं 400 रन की पारी, अब रणजी फाइनल

भारत और श्रीलंका की पिचों पर ग्लेन मैक्सेवल का औसत अच्छा रहा है. यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप होना है. वे बतौर ऑफ स्पिनर भी टीम के लिए अहम रहने वाले हैं. वे आईपीएल में भी कमाल दिखा चुके हैं.

Tags: Australia, Australia vs Sri lanka, Glenn Maxwell, Sri lanka

image Source

Enable Notifications OK No thanks