Sovereign Gold Bond scheme: सरकार 28 फरवरी से दे रही सस्ता सोना खरीदने का मौका, जानें कैसे करें निवेश


नई दिल्‍ली. दुनियाभर में सबसे सुरक्षित निवेश विकल्‍प के तौर पर पहचाने जाने वाले विकल्‍प गोल्‍ड में अगर आप भी निवेश (Gold Investment) करने का मौका तलाश रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. केंद्र सरकार 28 फरवरी 2022 से आपको सस्‍ता सोना (Cheap Gold) खरीदने का मौका देने वाली है. दरअसल, सरकार फरवरी 2022 के आखिरी दिन सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड की 10वीं किस्‍त (Sovereign Gold Bond Scheme 10th Series) जारी करेगी. इसके लिए इश्यू प्राइस (Issue Price) 5,109 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है.

अगर आप भी इसमें पैसा लगाकर मुनाफा (earn profit) कमाना चाहते हैं तो सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड स्‍कीम की 10वीं सीरीज के लिए 28 फरवरी यानी सोमवार से अप्‍लाई (when will SGB Scheme open) कर सकते हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कहा कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्‍कीम 2021-22 की 10वीं किस्त के लिए निवेशक 4 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – Bank Alert: 28 फरवरी से इस बैंक का बदल जाएगा IFSC कोड, नहीं चलेंगे पुराने चेक

किसे मिलेगी इश्‍यू प्राइस में छूट?

रिजर्व बैंक ने कहा कि पांच दिन के लिए खुलने वाली एसजीबी स्‍कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट (Discount on SGB) दी जाएगी. उन्हें डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) करना होगा. दूसरे शब्‍दों में कहें तो ऑनलाइन आवेदन करने वालों को एसजीबी स्‍कीम की 10वीं सीरीज के तहत इश्‍यू प्राइस 5,059 रुपये प्रति ग्राम पड़ेगा.

कहां से कर सकते हैं खरीदारी?

आरबीआई भारत सरकार की ओर से एसजीबी की 10वीं किस्‍त जारी करेगा. यह बांड सभी बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), डाकघर (Post Office) और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (NSE) और बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) के जरिये बेचे जाएंगे. बता दें कि स्माल फाइनेंस बैंक (Small finance banks) और पेमेंट बैंक (Payment banks) में इनकी बिक्री नहीं होती है.

ये भी पढ़ें – Home Buyers के लिए झटका! भारत के रियल एस्टेट सेक्टर पर रूस-यूक्रेन युद्ध का होगा असर, बढ़ सकते हैं मकानों के दाम

कौन कितना कर सकता है निवेश?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक वित्त वर्ष के भीतर एक व्यक्ति ज्‍यादा से ज्‍यादा 4 किग्रा गोल्‍ड बॉन्ड खरीद (maximum investment in SGB) सकता है. वहीं, न्यूनतम निवेश (minimum investment in SGB) एक ग्राम होना जरूरी है. ट्रस्‍ट या उसके जैसी संस्‍थाएं एक वित्‍त वर्ष में 20 किग्रा तक के बॉन्‍ड खरीद सकती हैं.

Tags: Earn money, Gold price, Investment and return, Sovereign gold bond

image Source

Enable Notifications OK No thanks