Elon Musk पर बोलने की सजा! SpaceX ने अपने कई कर्मचारियों को किया टर्मिनेट


स्पेसएक्स (SpaceX) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है, जिन्‍होंने कंपनी के CEO एलन मस्‍क के व्‍यवहार की अलोचना की थी। साथ ही एक ओपन लेटर लिखने और उसे डिस्ट्रिब्‍यूट करने में मदद की थी। न्‍यू यॉर्क टाइम्‍स ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है। हालांकि अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि कितने कर्मचारियों को नौकरी से हटाया गया है। मीडिया रिपोर्टों में दावा है कि स्पेसएक्स के प्रेसिडेंट ग्वेने शॉटवेल ने एक ई-मेल में बताया है कि कंपनी पत्र मामले की जांच करते हुए कई कर्मचारियों को टर्मिनेट कर दिया है। स्‍पेसएक्‍स ने इस मामले में अभी कुछ नहीं कहा है। 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, स्‍पेसएक्‍स कर्मचारियों के एक ग्रुप ने अधिकारियों को लिखे इंटरनल लेटर में एलन मस्‍क के व्‍यवहार पर बात की थी। साथ ही यह भी कहा था कि स्‍पेसएक्‍स को खुद को एलन मस्‍क के पर्सनल ब्रैंड से अलग कर लेना चाहिए। पत्र में कहा गया था कि स्पेसएक्स को काम करने के लिए एक बेहतर जगह बनाने के लिए सभी नेतृत्व को समान रूप से जिम्मेदार ठहराएं। साथ ही अस्वीकार्य व्यवहार पर समान रूप से प्रतिक्रिया दें।

गौरतलब है कि एलन मस्‍क अपनी बेबाकी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। एक दिन पहले ही वह ट्विटर के कर्मचारियों के साथ भी रू-ब-रू हुए थे। उन्होंने कई मुद्दों पर कर्मचारियों के सामने अपनी राय रखी थी। 44 अरब डाॅलर में ट्विटर को खरीदने के फैसले के बाद यह कर्मचारियों के साथ उनकी पहली बातचीत थी। इसमें मस्क ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए ‘बोलने की आज़ादी’ समेत 5 विषयों पर अपनी राय रखी। अब इसके एक दिन बाद ही उनके व्‍यवहार की अलोचना करने वाले स्‍पेसएक्‍स कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्‍ता दिखाया गया है। 

एलन मस्‍क से जुड़ी कुछ और खबरों की बात करें, तो मीम कॉइन के रूप में चर्चित क्रिप्‍टोकरेंसी डॉजकॉइन के एक निवेशन ने मस्‍क पर 20 लाख करोड़ रुपये का मुकदमा कर दिया है। बताया जाता है कि अमेरिकी अदालत में दायर यह केस शायद सबसे बड़ी रकम वाला केस होगा। एलन मस्‍क पर आरोप लगाया गया है कि उन्‍होंने अपनी क्रिप्‍टाेकरेंसी को मार्केट में चलाने के लिए पिरामिड योजना का सहारा लिया है। मामले में मस्‍क की कंपनियों टेस्‍ला और स्‍पेसएक्‍स को भी भागीदार बनाया गया है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks