5000mAh बैटरी, 50MP ट्रिपल कैमरा, 2K डिस्प्ले के साथ OnePlus 11 के स्पेसिफिकेशंस लीक


OnePlus अपनी अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज OnePlus 11 को नए साल में लॉन्च कर सकती है। OnePlus 11 के लिए लीक्स का सिलसिला शुरू हो चुका है। एक ताजा अपडेट में पता चला है कि फोन में स्नैपड्रैगन का लेटेस्ट जेनरेशन प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। इसमें 2K डिस्प्ले होने की बात कही गई है। इसका साइज 6.7 इंच बताया गया है। डिस्प्ले कर्व्ड होगा और इसका रिजॉल्यूशन 3126 x 1440 पिक्सल होगा। फोन के बारे में और भी जानकारी सामने आई है जिसके बारे में नीचे बताया जा रहा है। 

OnePlus 11 को लेकर एक लेटेस्ट लीक सामने आया है जिसमें फोन के प्रोसेसर, डिस्प्ले और बैटरी कैपिसिटी के साथ ही कैमरा स्पेसिफिकेशंस का खुलासा भी किया गया है। लीक के अनुसार, OnePlus 11 में Snapdragon 8 Gen 2 लेटेस्ट प्रोसेसर होगा। Digital Chat Station की ओर से वीबो पर यह जानकारी हाल ही में दी गई है। फोन में 6.7 इंच डिस्प्ले होगा जिसका रिजॉल्यूशन 3126 x 1440 पिक्सल बताया जा रहा है। यह LTPO कर्व्ड डिस्प्ले होगा। इसके अलावा, फोन में ट्रिपल कैमरा यूनिट होने की बात भी कही गई है। फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। 

टिप्स्टर के अनुसार, OnePlus 11 में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा। साथ में 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो स्नैपर दिया जा सकता है। फोन की स्टोरेज कैपिसिटी के बारे में टिप्स्टर ने जानकारी नहीं दी है। लेकिन, इससे पहले आए एक और लीक में कहा गया था कि फोन में 16GB तक रैम देखने को मिल सकती है। इसमें 8GB और 12GB रैम का ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है। 

इसकी बैटरी कैपिसिटी के बारे में भी इस लेटेस्ट लीक में खुलासा किया गया है जिसके मुताबिक OnePlus 11 में 5000mAh की डुअल सेल बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ में 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। इस फोन के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी अपने खास अलर्ट स्लाइडर को फिर से वापस लेकर आ सकती है। और जहां तक इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात है, यह एंड्रॉयड 13 के साथ लॉन्च किया जा सकता है जिस पर Oxygen OS 13 की लेयर देखने को मिल सकती है। खैर, अभी तक कंपनी ने अधिकारिक रूप से इसकी लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशं के बारे में कोई पुष्टि नहीं की है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks