Spicejet Problem: मैंगलोर से दुबई गया विमान खराबी के बाद ग्राउंड किया गया, बंबई से दूसरा विमान भेजा गया  


ख़बर सुनें

एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट कंपनी के साथ हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कंपनी के एयरक्राफ्ट्स में उड़ान के दौरान गड़बड़ी की एक के बाद एक कई घटनाएं सामने आई हैं। 

अब इस कड़ी में एक और घटना जुड़ गई है। DGCA (Directorate General of Civil Aviation) ने बताया है कि कंपनी की Spicejet B737 एयरक्राफ्ट VT-SZK ने मेंगलोर से दुबई के लिए उड़ान भरी थी, उसे तकनीकी खराबी के बाद ग्राउंड कर दिया गया है।
 

इस विमान की लैंडिंग के बाद वॉक अराउंड इंस्पेक्शन में इंजीनियरों ने पाया कि विमान का नोज व्हील स्ट्रट सामान्य से अधिक संकुचित है।

उसके बाद इंजीनियरों ने विमान को ग्राउंड करने का फैसला लिया। विकल्प के तौर पर बंबई से एक दूसरी एयरक्राफ्ट को दुबई के लिए भेजा गया है।  

विस्तार

एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट कंपनी के साथ हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कंपनी के एयरक्राफ्ट्स में उड़ान के दौरान गड़बड़ी की एक के बाद एक कई घटनाएं सामने आई हैं। 

अब इस कड़ी में एक और घटना जुड़ गई है। DGCA (Directorate General of Civil Aviation) ने बताया है कि कंपनी की Spicejet B737 एयरक्राफ्ट VT-SZK ने मेंगलोर से दुबई के लिए उड़ान भरी थी, उसे तकनीकी खराबी के बाद ग्राउंड कर दिया गया है।

 

इस विमान की लैंडिंग के बाद वॉक अराउंड इंस्पेक्शन में इंजीनियरों ने पाया कि विमान का नोज व्हील स्ट्रट सामान्य से अधिक संकुचित है।

उसके बाद इंजीनियरों ने विमान को ग्राउंड करने का फैसला लिया। विकल्प के तौर पर बंबई से एक दूसरी एयरक्राफ्ट को दुबई के लिए भेजा गया है।  





Source link

Enable Notifications OK No thanks