SRH v LSG Live Streaming: हैदराबाद के और लखनऊ के बीच टक्कर को यहां देख सकते हैं लाइव


नई दिल्ली. केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन के 12वें मुकाबले में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) के खिलाफ मैदान में उतरेगी. हैदराबाद ने मौजूदा सीजन की शुरुआत हार से की है, वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स को दो मैचों में से एक में जीत मिली है जबकि एक मैच में उसे पराजय का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई डीवाई स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जाएगा.

केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पिछले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से पराजित किया था. इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 211 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था. एसआरएच को राजस्थान रॉयल्स ने 61 रनों से मात दी थी.

  • सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला कब खेला जाएगा?



  • सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2022 का 12वां मैच सोमवार (4 अप्रैल) को खेला जाएगा.

  • सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल का मैच कहां खेला जाएगा?

  • हैदराबाद और लखनऊ के बीच मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जाएगा.

  • हैदराबाद और लखनऊ के बीच मैच कितने बजे से मैच खेला जाएगा?[/q

  • ]

    सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस शाम 7:00 बजे होगा.

  • सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले का लाइव प्रसारण (SRH vs LSG Live Telecast) कहां देखें?

  • सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.

  • सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग (SRH v LSG Live Streaming) कहां देखें?

  • सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉट स्टार (Dinsey+HotStar) पर देख सकते हैं. इसके साथ आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को भी फॉलो कर सकते हैं.

    Tags: IPL, IPL 2022, Kane williamson, KL Rahul, Live Streaming, Lucknow Super Giants, Sunriers hyderabad

    image Source

    Enable Notifications OK No thanks