SRH vs MI: सनराइजर्स ने मुंबई के जबड़े से छीनी जीत, प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा, टिम डेविड की तूफानी पारी बेकार


सार

आईपीएल 2022 के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमांचक जीत हासिल की। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में सनराइजर्स की टीम ने 193 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया।

ख़बर सुनें

आईपीएल 2022 के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमांचक जीत हासिल की। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में सनराइजर्स की टीम ने 193 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया। उतार-चढ़ाव भरे मैच में सनराइजर्स के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई के बल्लेबाजों को लक्ष्य को हासिल करने से रोक दिया। हैदराबाद की यह लगातार पांच हार के बाद पहली और कुल छठी जीत है और उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें भी बरकरार हैं। 

सनराइजर्स हैदराबाद के 194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद शानदार और मजबूत रही। कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 64 गेंदों में 95 रन की साझेदारी की।


रोहित-ईशान के बीच 95 रन की साझेदारी (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

रोहित और ईशान दोनों ही अपने-अपने अर्धशतक से चूक गए। रोहित 36 गेंदों में 48 रन तो ईशान 34 गेंद में 43 रन बनाकर आउट हुए। रोहित को वाशिंगटन सुंदर और ईशान को उमरान ने आउट किया। इसके बाद डेनिएल सैम्स और तिलक वर्मा दोनों ही सस्ते में पवेलियन लौट गए। दोनों को उमरान ने एक ही ओवर में चलता किया।


उमरान ने झटके तीन विकेट (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

मुंबई की टीम 127 के स्कोर पर चार विकेट गंवाकर मुश्किल में दिख रही थी। लेकिन एक छोर से टिम डेविड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने 18वें ओवर में नटराजन के खिलाफ चार छक्के लगाए और कुल 26 रन बटोरे। वह 17 गेंद में 46 रन बनाकर अपने अर्धशतक के करीब थे और मुंबई की मैच में वापसी करा चुके थे। लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।

टिम डेविड ने 18 गेंदों में बनाए 46 रन (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

भुवनेश्वर कुमार ने इसके बाद अगले यानी 19वें ओवर में बिना कोई रन दिए संजय यादव का विकेट भी लिया और हैदराबाद की मैच में फिर से वापसी करा दी। मुंबई को आखिरी छह गेंदों में 19 रन की दरकार थी लेकिन बुमराह और रमनदीप मिलकर इसमें 15 रन ही बना पाए। 


भुवनेश्वर ने की मैच जिताऊ गेंदबाजी (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और सनराइजर्स हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। नई सलामी जोड़ी के साथ उतरी सनराइजर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ही ओवर में अभिषेक शर्मा नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि राहुल त्रिपाठी और प्रियम गर्ग ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए मजबूत साझेदारी की। दोनों ने तूफानी बल्लबाजी करते हुए 43 गेंदों में 78 रन जोड़े। प्रियम गर्ग 26 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रमनदीप सिंह ने अपनी ही गेंद पर कैच पकड़ा। 


प्रियम-राहुल के बीच अहम साझेदारी (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

प्रियम का विकेट गिरने के बाद राहुल ने निकोलस पूरन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने रनों की रफ्तार को तेजी से आगे बढ़ाते हुए 76 रनों की साझेदारी की। इस दौरान राहुल त्रिपाठी ने सीजन का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने महज 32 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की।


राहुल का 32 गेंदों में अर्धशतक (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

दूसरे छोर पर पूरन ने भी तेजी से रन बनाए। वह अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन 17वें ओवर में मेरेडिथ ने उन्हें 38 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद अगले ही ओवर में राहुल (76) और एडेन मार्कराम (2) दोनों ही रमनदीप के ओवर में चार गेंद के अंदर आउट होकर चलते बने। अंत में केन विलियमसन और वाशिंगटन सुंदर ने जैसे-तैसे टीम के स्कोर को 193 तक पहुंचाया। 

विलियमसन-सुंदर नाबाद रहे (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

विस्तार

आईपीएल 2022 के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमांचक जीत हासिल की। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में सनराइजर्स की टीम ने 193 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया। उतार-चढ़ाव भरे मैच में सनराइजर्स के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई के बल्लेबाजों को लक्ष्य को हासिल करने से रोक दिया। हैदराबाद की यह लगातार पांच हार के बाद पहली और कुल छठी जीत है और उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें भी बरकरार हैं। 

सनराइजर्स हैदराबाद के 194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद शानदार और मजबूत रही। कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 64 गेंदों में 95 रन की साझेदारी की।



रोहित-ईशान के बीच 95 रन की साझेदारी (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

रोहित और ईशान दोनों ही अपने-अपने अर्धशतक से चूक गए। रोहित 36 गेंदों में 48 रन तो ईशान 34 गेंद में 43 रन बनाकर आउट हुए। रोहित को वाशिंगटन सुंदर और ईशान को उमरान ने आउट किया। इसके बाद डेनिएल सैम्स और तिलक वर्मा दोनों ही सस्ते में पवेलियन लौट गए। दोनों को उमरान ने एक ही ओवर में चलता किया।



उमरान ने झटके तीन विकेट (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

मुंबई की टीम 127 के स्कोर पर चार विकेट गंवाकर मुश्किल में दिख रही थी। लेकिन एक छोर से टिम डेविड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने 18वें ओवर में नटराजन के खिलाफ चार छक्के लगाए और कुल 26 रन बटोरे। वह 17 गेंद में 46 रन बनाकर अपने अर्धशतक के करीब थे और मुंबई की मैच में वापसी करा चुके थे। लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।

टिम डेविड ने 18 गेंदों में बनाए 46 रन (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

भुवनेश्वर कुमार ने इसके बाद अगले यानी 19वें ओवर में बिना कोई रन दिए संजय यादव का विकेट भी लिया और हैदराबाद की मैच में फिर से वापसी करा दी। मुंबई को आखिरी छह गेंदों में 19 रन की दरकार थी लेकिन बुमराह और रमनदीप मिलकर इसमें 15 रन ही बना पाए। 



भुवनेश्वर ने की मैच जिताऊ गेंदबाजी (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और सनराइजर्स हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। नई सलामी जोड़ी के साथ उतरी सनराइजर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ही ओवर में अभिषेक शर्मा नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि राहुल त्रिपाठी और प्रियम गर्ग ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए मजबूत साझेदारी की। दोनों ने तूफानी बल्लबाजी करते हुए 43 गेंदों में 78 रन जोड़े। प्रियम गर्ग 26 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रमनदीप सिंह ने अपनी ही गेंद पर कैच पकड़ा। 



प्रियम-राहुल के बीच अहम साझेदारी (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

प्रियम का विकेट गिरने के बाद राहुल ने निकोलस पूरन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने रनों की रफ्तार को तेजी से आगे बढ़ाते हुए 76 रनों की साझेदारी की। इस दौरान राहुल त्रिपाठी ने सीजन का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने महज 32 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की।



राहुल का 32 गेंदों में अर्धशतक (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

दूसरे छोर पर पूरन ने भी तेजी से रन बनाए। वह अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन 17वें ओवर में मेरेडिथ ने उन्हें 38 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद अगले ही ओवर में राहुल (76) और एडेन मार्कराम (2) दोनों ही रमनदीप के ओवर में चार गेंद के अंदर आउट होकर चलते बने। अंत में केन विलियमसन और वाशिंगटन सुंदर ने जैसे-तैसे टीम के स्कोर को 193 तक पहुंचाया। 

विलियमसन-सुंदर नाबाद रहे (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)





Source link

Enable Notifications OK No thanks