होली पार्टी में सृष्‍ट‍ि रोड़े ने दिखाई ‘हाय गर्मी’, करण मेहरा का छूटा पसीना, देख‍ें 10 मजेदार Video


टीवी इंडस्ट्री (TV Celebs Holi 2022 Celebration Pictures And Videos)के सितारों ने जमकर इस बार की होली खेली। कोरोना की वजह से पिछले दो सालों से कोई पार्टी या गेदरिंग नहीं हुई। लेकिन इस बार टीवी सितारों (TV Celebs Holi 2022 Celebration) ने जमकर एन्जॉय किया और ढेर सारे क्यूट वीडियो सामने आए हैं। इन वीडियो में रंगों में डूबे रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik), सृष्टि रोड़े (Srishty Rode), और अभिनव का ‘हाय गरमी’ डांस तो शरद केलकर-कीर्ति केलकर का ‘ऊं अंटावा’ डांस खूब वायरल हुआ। तो वहीं बिग बॉस कपल करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की भी होली (Holi 2022) पर रोमांटिक वीडियो देखने को मिली। ऋत्विक धनजानी की शानदार बाइक पर क्रिस्टल डिसूजा का वीडियो भी खूब छाया, जिसमें दोनों की बीच सड़क बाइक बंद हो गई और थोड़ी मशक्कत के बाद बाइक शुरू हो पाई।

टीवी ऐक्टर रोहन मेहरा के साथ बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सृष्टि रोड़े ने नोरा फेतही के गाने हाय गरमी पर धमाकेदार डांस किया।


होली पार्टी में हिमाचल की क्वीन रुबीना दिलैक ने पति अभिनव के साथ खूब डांस किया और पार्टी को एन्जॉय किया। देखिए कपल का रोमांटिक वीडियो।


तान्हाजी फेम शरद केलकर ने वाइफ कीर्ति संग पुष्पा के गाने ऊं अंटावा पर जलवा बिखेरा। दोनों का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियों में रहा।


बिग बॉस के कपल प्रिंस नेरुला और वाइफ युविका चौधरी का भी क्यूट होली वीडियो खूब वायरल हुआ। युविका ने पति पर जमकर रंग बरसाया।


बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश इन दिनों नागिन 6 की वजह से चर्चा में हैं। इस बीच वह बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ होली मनाने पहुंचीं।


बॉलिवुड ऐक्टर अभिमन्यू सिंह और उनकी वाइफ ने बताया कि वह दो साल बाद होली खेलने जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने फैंस को सतर्कता बरतने की सलाह दी और होली की शुभकामनाएं दीं।


होस्ट और बिग बॉस कंटेस्टेंट जय भानुशाली वाइफ माही और बेटी तारा के साथ होली पार्टी में शामिल हुए।


टीवी ऐक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ऋत्विक के साथ बाइक पर नजर आईं।


जैस्मिन भसीन और अली गोनी भी होली पार्टी में शामिल हुए। दोनों ने मीडिया के सामने एक दूसरे को रंग लगाया और सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।


अतरंगी स्टाइल को लेकर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर अपने स्टाइल में होली मनाते नजर आईं।


अंकिता लोखंडे और विकी जैन की रोमांटिक वीडियो होली से सामने आई। शादी के बाद दोनों की पहली होली है जिसे दोनों ने जमकर एन्जॉय किया।



image Source

Enable Notifications OK No thanks