SSC CGL Answer Key 2022: एसएससी सीजीएल की टियर 2 आंसर की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक


SSC CGL Exam: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजएट लेवल के टियर 2 परीक्षा की फाइनल आंसर की (SSC CGL Answer Key 2022) जारी कर दी है। जो भी उम्मीदवार टियर 2 परीक्षा में शामिल थे वे ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर आंसर की चेक कर सकते हैं। आंसर की चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करना होगा। उम्मीदवारों के लिए आंसर की के साथ-साथ कैंडीडेट रिस्पांस शीट और प्रश्न-पत्र भी जारी कर दिया गया है। नीचे आंसर की (SSC CGL Tier 2 answer Key 2022) चेक करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका दिया गया है।

SSC CGL Answer Key 2022 इन स्टेप्स से करें आंसर की डाउनलोड

स्टेप 1- आंसर की चेक करने के लिए सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर, ‘सीजीएल टियर 2 प्रश्न पत्रों के साथ फाइनल आंसर की’ लिंक ओपन करें।
स्टेप 3- लिंक को ओपन करने के बाद आंसर की लिंक पर जाएं।
स्टेप 4- अब अपने क्रेडेंशियल की मदद से लॉगिन करें।
स्टेप 5– लॉगिन करने के बाद फाइनल आंसर की स्क्रीन पर आ जाएगी।
स्टेप 6- अंत में आंसर की चेक करें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए एक हार्ड कॉपी भी रख लें।

इस लिंक से करें आंसर की डाउनलोड..
SSC CGL Answer Key 2022 Download Link

आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार उम्मीदवारों को आंसर की और प्रश्न-पत्र डाउनलोड करने के लिए 26 अक्टूबर से 10 नवंबर तक का समय दिया जाएगा। इसी समय अंतराल में उम्मीदवार आंसर की डाउनलोड कर लें। आपको जानकारी दे दें कि सीजीएल परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर की 24 अगस्त 2022 को जारी की गई थी और साथ ही ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए 28 अगस्त 2022 तक का समय दिया गया था। उम्मीदवारों द्वारा सभी ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के बाद ही फाइनल आंसर की जारी की गई है।

Source link

Enable Notifications OK No thanks