SSC Recruitment Scam: पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता के ठिकानों पर फिर पहुंची ED, कई जगहों पर छापेमारी जारी


ख़बर सुनें

पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में मंत्री पार्थ चटर्जी व अर्पिता मुखर्जी को हिरासत में लेने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने फिर से छापेमारी शुरू की है। जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम ने अर्पिता मुखर्जी से जुड़े चार ठिकानों पर छापा मारा है। ईडी के अधिकारी अर्पिता की मां के उत्तरी 24 परगना स्थित फ्लैट व तीन अन्य स्थानों पर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि छापेमारी अभी जारी है। 

तीन अगस्त तक ईडी की हिरासत में हैं पार्थ और अर्पिता
बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी व उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को चिकित्सा जांच के लिए आज जोका स्थित ईएसआई अस्पताल ले जाया गया। दोनों को कोर्ट ने 3 अगस्त तक ईडी की हिरासत में सौंपा है। चटर्जी व मुखर्जी को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था। ईडी शिक्षक भर्ती घोटाले में वित्तीय लेनदेन की जांच कर रहा है। ईडी ने पहले चटर्जी के घर छापा मारा था और फिर उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर पर। इस दौरान अर्पिता के घर से 20 करोड़ रुपये नकद जब्त हुए थे। 

चटर्जी टीएमसी के महासचिव और संसदीय मामलों के मंत्री हैं। पूर्व में वे शिक्षा मंत्री थे। उसी वक्त कथित शिक्षक नियुक्ति घोटाला हुआ था। ईडी ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) द्वारा भर्ती में अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में शनिवार को चटर्जी को गिरफ्तार किया था।

फिल्म अभिनेत्री हैं अर्पिता
पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता बांग्ला, उड़िया व तमिल फिल्मों की अदाकारा हैं। ईडी की जांच रिपोर्ट के मुताबिक अर्पिता, पार्थ की दुर्गा पूजा समिति नकतला उदयन संघ में 2019 व 2020 के प्रचार अभियान का प्रमुख चेहरा रह चुकी हैं। पार्थ का अक्सर उनके घर पर आना-जाना रहता था।

विस्तार

पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में मंत्री पार्थ चटर्जी व अर्पिता मुखर्जी को हिरासत में लेने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने फिर से छापेमारी शुरू की है। जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम ने अर्पिता मुखर्जी से जुड़े चार ठिकानों पर छापा मारा है। ईडी के अधिकारी अर्पिता की मां के उत्तरी 24 परगना स्थित फ्लैट व तीन अन्य स्थानों पर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि छापेमारी अभी जारी है। 

तीन अगस्त तक ईडी की हिरासत में हैं पार्थ और अर्पिता

बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी व उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को चिकित्सा जांच के लिए आज जोका स्थित ईएसआई अस्पताल ले जाया गया। दोनों को कोर्ट ने 3 अगस्त तक ईडी की हिरासत में सौंपा है। चटर्जी व मुखर्जी को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था। ईडी शिक्षक भर्ती घोटाले में वित्तीय लेनदेन की जांच कर रहा है। ईडी ने पहले चटर्जी के घर छापा मारा था और फिर उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर पर। इस दौरान अर्पिता के घर से 20 करोड़ रुपये नकद जब्त हुए थे। 

चटर्जी टीएमसी के महासचिव और संसदीय मामलों के मंत्री हैं। पूर्व में वे शिक्षा मंत्री थे। उसी वक्त कथित शिक्षक नियुक्ति घोटाला हुआ था। ईडी ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) द्वारा भर्ती में अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में शनिवार को चटर्जी को गिरफ्तार किया था।

फिल्म अभिनेत्री हैं अर्पिता

पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता बांग्ला, उड़िया व तमिल फिल्मों की अदाकारा हैं। ईडी की जांच रिपोर्ट के मुताबिक अर्पिता, पार्थ की दुर्गा पूजा समिति नकतला उदयन संघ में 2019 व 2020 के प्रचार अभियान का प्रमुख चेहरा रह चुकी हैं। पार्थ का अक्सर उनके घर पर आना-जाना रहता था।



Source link

Enable Notifications OK No thanks