SSC Scam : ‘मुझे अपने घर में जाने की अनुमति नहीं थी’, ईडी की पूछताछ में अर्पिता मुखर्जी का दावा


ख़बर सुनें

पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी ने ईडी द्वारा की जा रही पूछताछ में बड़ा दावा किया है। उसने कहा कि उसे अपने फ्लैट में जाने की इजाजत नहीं थी। 
ईडी सूत्रों के अनुसार आज ईडी की पूछताछ में अर्पिता ने यह खुलासा किया। उसने कहा कि उसे अपने ही फ्लैट में जाने की अनुमति नहीं थी। जहां से भारी मात्रा में नकद राशि मिली है, उस फ्लैट में पार्थ चटर्जी या उनके कुछ खास लोग ही जाते थे।
सूत्रों के मुताबिक इस खुलासे के बाद अब ईडी पार्थ चटर्जी से इस संबंध में ईडी पूछताछ कर रही है। अगर दोनों की बातचीत में विरोधाभास हुआ तो ईडी दोनों के आमने-सामने बिठकर पूछताछ कर सकती है।

किसका है यह पैसा, सच बता दो: मिथुन
इस बीच भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि इन दोनों को सच बता देना चाहिए कि यह पैसा किसका है। वास्तव में यह पैसा किसी और का है। ये दोनों तो इसे संभाल रहे थे। उनको दोनों को सच बता देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदी में कहते हैं ना, हम तो डूबेंगे सनम, तुमको भी ले डूबेंगे।

चटर्जी के पूर्व निजी सचिव सुकांत आचार्य को ईडी ने तलब किया
बंगाल शिक्षक घोटाला मामले में ईडी ने आज ईडी ने उद्योग मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के पूर्व निजी सचिव (ओएसडी) सुकांत आचार्य को आज ही तलब कर लिया है।
बता दें, अर्पिता के दो फ्लैटों पर मारे गए छापे में ईडी ने अब तक 53 करोड़ रुपये से ज्यादा नकद राशि व सोना, डॉलर व अन्य सामग्री जब्त की है। 

ईडी की छापेमारी व एसएससी घोटाले में टीएमसी सरकार के मंत्रियों के फंसने के बाद ममता बनर्जी सरकार बैकफुट पर आ गई है। मंत्री पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से हटाए जाने या उनका इस्तीफा लिए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी व महासचिव अभिषेक बनर्जी मामले पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने आज बैठक बुलाई है। 

भाजपा की ‘चोर धरो, जेल भरो रैली’
इधर, कोलकाता में आज भाजपा ने ‘चोर धरो, जेल भरो’ रैली निकाली और चटर्जी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की। रैली का नेतृत्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने किया। इस बीच, शिक्षक भर्ती से वंचित रहे आंदोलनकारी उम्मीदवारों से टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने बात की। वे कल उनसे मुलाकात कर सकते हैं। 

विस्तार

पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी ने ईडी द्वारा की जा रही पूछताछ में बड़ा दावा किया है। उसने कहा कि उसे अपने फ्लैट में जाने की इजाजत नहीं थी। 

ईडी सूत्रों के अनुसार आज ईडी की पूछताछ में अर्पिता ने यह खुलासा किया। उसने कहा कि उसे अपने ही फ्लैट में जाने की अनुमति नहीं थी। जहां से भारी मात्रा में नकद राशि मिली है, उस फ्लैट में पार्थ चटर्जी या उनके कुछ खास लोग ही जाते थे।

सूत्रों के मुताबिक इस खुलासे के बाद अब ईडी पार्थ चटर्जी से इस संबंध में ईडी पूछताछ कर रही है। अगर दोनों की बातचीत में विरोधाभास हुआ तो ईडी दोनों के आमने-सामने बिठकर पूछताछ कर सकती है।

किसका है यह पैसा, सच बता दो: मिथुन
इस बीच भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि इन दोनों को सच बता देना चाहिए कि यह पैसा किसका है। वास्तव में यह पैसा किसी और का है। ये दोनों तो इसे संभाल रहे थे। उनको दोनों को सच बता देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदी में कहते हैं ना, हम तो डूबेंगे सनम, तुमको भी ले डूबेंगे।

चटर्जी के पूर्व निजी सचिव सुकांत आचार्य को ईडी ने तलब किया

बंगाल शिक्षक घोटाला मामले में ईडी ने आज ईडी ने उद्योग मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के पूर्व निजी सचिव (ओएसडी) सुकांत आचार्य को आज ही तलब कर लिया है।

बता दें, अर्पिता के दो फ्लैटों पर मारे गए छापे में ईडी ने अब तक 53 करोड़ रुपये से ज्यादा नकद राशि व सोना, डॉलर व अन्य सामग्री जब्त की है। 

ईडी की छापेमारी व एसएससी घोटाले में टीएमसी सरकार के मंत्रियों के फंसने के बाद ममता बनर्जी सरकार बैकफुट पर आ गई है। मंत्री पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से हटाए जाने या उनका इस्तीफा लिए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी व महासचिव अभिषेक बनर्जी मामले पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने आज बैठक बुलाई है। 

भाजपा की ‘चोर धरो, जेल भरो रैली’

इधर, कोलकाता में आज भाजपा ने ‘चोर धरो, जेल भरो’ रैली निकाली और चटर्जी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की। रैली का नेतृत्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने किया। इस बीच, शिक्षक भर्ती से वंचित रहे आंदोलनकारी उम्मीदवारों से टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने बात की। वे कल उनसे मुलाकात कर सकते हैं। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks