Stock Market Closing : शेयर बाजार की रफ्तार पर ब्रेक, सेंसेक्स ने लगाया 260 अंकों का गोता, निफ्टी 18,000 से हुआ और दूर


हाइलाइट्स

शेयर मार्केट ने आज गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया और अंत तक रिकवर नहीं कर पाया.
बीएसई का सेंसेक्स 262 अंक टूटकर बंद हुआ जबकि निफ्टी करीब 98 अंक टूट गया.
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी एफएमसीजी को छोड़कर अन्य सभी लाल निशान पर बंद हुए.

नई दिल्ली. शेयर बाजार की 2 दिनों की रफ्तार पर बुधवार को ब्रेक लग गई. बाजार की शुरुआत आज मंदड़ियों के पंजों में ही हुई और अंत तक उन्होंने इसे जकड़े रखा. सेंसेक्स आज 262.96 (0.44 फीसदी) टूटकर 59456.78 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 50 ने 97.90 अंकों का गोता लगाया 0.55 फीसदी की गिरावट केसाथ 17,718.35 पर बंद हुआ.

ग्लोबल मार्केट में नकारात्मक संकेतों के कारण आज बाजार के गिरावट के साथ खुलने के ही आसार थे और ऐसा ही हुआ. सेंसेक्स ने बुधवार को 216 अंक गिरकर 59504 के स्तर पर शुरुआत की. जबकि निफ्टी ने 50 अंक गंवाकर 17766 पर कारोबार शुरू किया. हालांकि, थोड़े समय बाद बाजार में खरीदारी शुरू हुई लेकिन बाजार अंत तक बिकवाली के दबाव से बाहर नहीं निकल पाया.

ये भी पढ़ें- कार्रवाई से बचने के लिए क्या कर सकती हैं फिनटेक कंपनियां, सेबी प्रमुख ने खुद दीं टिप्स

कैसे रहा अलग-अलग सेक्टर्स का प्रदर्शन
बात करें अलग-अलग सेक्टर्स के शेयरों की तो आज के कारोबार में निफ्टी पर एफएमसीजी के अलावा किसी भी सेक्टोरल इंडेक्स ने बढ़त प्राप्त नहीं की. निफ्टी एफएमसीजी 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ ग्रीन एरिया में बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 2 फीसदी, फार्मा 1.39 फीसदी, रियल्टी 1.29 फीसदी, हेल्थकेयर 1.04 फीसदी, बैंक 0.64 फीसदी, ऑटो 0.51 फीसदी और आईटी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए.

टॉप गेनर व लूजर
आज निफ्टी पर ब्रिटानिया (2.91 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (1.51 फीसदी), आईटीसी (1.37 फीसदी), अपोलो हॉस्पिटल (0.87 फीसदी) और बजाज फाइनेंस (0.78 फीसदी) सर्वाधिक मुनाफे वाले शेयर रहे. वहीं, श्रीराम सीमेंट (-5.94 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (-3.74 फीसदी), पावर ग्रिड (-3.52 फीसदी), इंडसइंड बैंक (-3.13 फीसदी) और अल्ट्राटेक सीमेंट (-2.85 फीसदी) ने निवेश कों को सर्वाधिक नुकसान कराया.

क्या रहा गिरावट का कारण
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले वैश्विक बाजार सहमें हुए दिखे जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी नजर आया. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च हेड सिद्दार्थ खेमका के अनुसार, फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले घरेलू बाजार में गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को बाजार बैठक के फैसलों पर प्रतिक्रिया देगा. गौरतलब है कि अमेरिका में महंगाई को काबू करने के लिए वहां का केंद्रीय बैंक एक बार फिर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है. माना जा रहा है कि ये बढ़ोतरी 75-100 बेसिस पॉइंट तक हो सकती है.

Tags: BSE Sensex, Business news in hindi, Nifty, Stock market

image Source

Enable Notifications OK No thanks