Stock Market : एफआईआई की खरीदारी से मार्केट में लौटी रौनक, बाजार ने बनाई 4% से अधिक की बढ़त


हाइलाइट्स

बीते कारोबारी हफ्ते बाजार में 4 फीसदी से अधिक की बढ़त देखने को मिली.
इसमें एफआईआई ने बड़ा योगदान दिया.
इसके अलावा कच्चे तेल की घटी कीमतों और अच्छे मॉनसून ने भी बाजार को सपोर्ट किया.

नई दिल्ली. शेयर मार्केट में बीते कारोबारी हफ्ते फिर रौनक देखने को मिली. शुक्रवार को खत्म हुए सप्ताह में सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए. इसके पीछे कई फैक्टर्स का योगदान रहा. मसलन, जून तिमाही के बेहतर नतीजे, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, अच्छा मॉनसून और विदेशी निवेशकों की वापसी. सेंसेक्स ने पिछले कारोबारी हफ्ते में 4.29 फीसदी या 2,311 अकों की बढ़त हासिल की और 56,072 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी ने इस अवधि में 670 अंकों (4.17 फीसदी) की छलांग लगाई और 16,719 पर बंद हुआ.

बीते हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) भारतीय शेयर मार्केट में नेट बायर बनकर उभरे. नेट बायर वह स्थिति होती है जब खरीदे गए शेयर बेचे गए शेयरों से अधिक हो. एफआईआई ने पिछले हफ्ते घरेलू शेयर बाजार में 4,037 करोड़ रुपये की खरीदारी की. हालांकि, जुलाई महीने में अब तक एफआईआई 6,421 करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं. उधर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने पिछले हफ्ते 940 करोड़ रुपये और 22 जुलाई तक 8,307 करोड़ रुपये का निवेश घरेलू बाजार में किया.

ये भी पढ़ें- RIL Q1 Results: मुनाफा सालाना आधार पर 46.3% बढ़कर ₹17,955 करोड़ रहा, आय भी बढ़ी

सभी इंडेक्स में बढ़ोतरी
बीएसई के लार्ज कैप इंडेक्स में 4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. इसमें इंडसइंड बैंक, वेदांता, लार्सेन एंड टुब्रो इंफोटेक, बैंक ऑफ बड़ौदा, अल्ट्राटेक सीमेंट, पिरामल एंटरप्राइजेज और एक्सिस बैंक को सर्वाधिक मुनाफा हुआ. बीएसई स्मॉल कैप भी इतने फीसदी ऊपर चढ़ा. मनीकंट्रोल के अनुसार, इसमें पीटीसी इंडस्ट्रीज, नवकार कॉर्पोरेशन, सुंदर मैग्नीज, क्विक हील टेक्नोलॉजी, ब्राइटकॉम ग्रुप, इगाराशी मोटर्स, एजिस लॉजिस्टिक्स, ओमेक्स, लासा सुपरजेनेरिक्स, ऊर्जा ग्लोबल, रेप्को होम फाइनेंस, अनजानी पोर्टलैंड सीमेंट, सिन्कोम फॉर्म्युलेशन, एजीआई ग्रीनपैक, अनंत राज, हैपीएस्ट माइंड्स में 20-30 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. मिडकैप की बात करें तो यहां 3.5 फीसदी की तेजी दर्ज हुई. श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कॉर्पोरेशन, आदित्य बिड़ला कैपिटल, आरबीएल बैंक, क्लीन साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी और कैनरा बैंक को सबसे अधिक मुनाफा हुआ.

किस कंपनी को सर्वाधिक मुनाफा
बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों में से सर्वाधिक मुनाफा रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ. उसके टाटा कंसल्टेंसी, आईसीआईसीआई और इन्फोसिस के मार्केट कैप में सर्वाधिक बढ़त हुई. दूसरी ओर, डॉक्टर रेडीज का मार्केट कैप इस दौरान सबसे अधिक घटा.

ये भी पढ़ें- Forex Reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट जारी, जानिए कितना है गोल्ड रिजर्व

रुपये में कमजोरी चिंता का विषय
बीते हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपया अपने अब तक के सबसे न्यूनतम स्तर 80.06 पर पहुंच गया. हालांकि, शुक्रवार को इसमें थोड़ी बढ़त देखने को मिली और यह 79.85 के स्तर पर बंद हुआ. इससे पिछले 15 जुलाई को भी रुपया लगभग इसी स्तर (79.87) पर बंद हुआ था.

Tags: BSE Sensex, Business news, Business news in hindi, Foreign investment, Nifty50, Stock market

image Source

Enable Notifications OK No thanks