Stock Market : कमिंस इंडिया के शेयरधारकों को मिलेगा 525 फीसदी का बंपर डिविडेंड, कंपनी ने तय की रिकॉर्ड डेट


नई दिल्ली. कमिंस इंडिया के शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. कंपनी अपने शेयरधारकों को तगड़ा मुनाफा देने वाली है. कमिंस इंडिया के बोर्ड ने हर शेयर पर 525 फीसदी डिविडेंड की सिफारिश की है. कमिंस इंडिया के शेयरों की फेस वैल्यु 2 रुपये है.

525 फीसदी के डिविडेंड का मतलब है कि हर शेयर शेयरधारकों को करीब 10 रुपये से अधिक का डिविडेंड मिलेगा. कंपनी के शेयर सोमवार को बीएसई पर 1008 रुपये पर बंद हुए. इसके शेयरों में आज करीब आधे फीसदी की गिरावट देखने को मिली.

ये भी पढ़ें- Multibagger Stock : आज फिर रॉकेट बना 1 महीने में पैसा ढाई गुना करने वाला स्‍टॉक

मार्च तिमाही के नतीजे
कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 189 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा दर्ज किया है. मार्च 2022 तिमाही में कंपनी का की कुल आय 1570 करोड़ रुपये रही थी.

हर शेयर पर मिलेगा 10 रुपये से ज्यादा का डिविडेंड
कमिंस इंडिया ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 मार्च 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 525 फीसदी का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है. इसका मतलब है कि हर शेयर पर 10.50 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा. कमिंस इंडिया ने फाइनल डिविडेंड के लिए एक्स डिविडेंड डेट 2 अगस्त 2022 और रिकॉर्ड डेट 3 अगस्त 2022 तय की है. गौरतलब है कि एक्स डिविडेंड डेट से पहले शेयर खरीदने वालों को ही डिविडेंड दिया जाता है. कंपनी ने इससे पहले 10 फरवरी 2022 को हर शेयर पर 8 रुपये का अंतरिम डिविडेंड डिक्लेयर किया था.

ये भी पढ़ें- शेयर बाजार में ब्लैक मंडे, सेंसेक्स 1457 अंक टूटा, 15775 के नीचे हुआ बंद हुआ निफ्टी

शेयरों ने दिया है 2100% से ज्यादा का रिटर्न
कमिंस इंडिया के शेयरों ने शुरुआत से लेकर अब तक निवेशकों को 2170 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है. 1 जनवरी 1999 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कमिंस इंडिया के शेयर 44.43 रुपये के स्तर पर थे. कंपनी के शेयर 13 जून 2022 को बीएसई पर में 1008 रुपये के स्तर पर बंद हुए. अगर किसी व्यक्ति ने 1 जनवरी 1999 को कमिंस इंडिया के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो अभी तक यह पैसा 22.69 लाख रुपये हो गया होता. कमिंस इंडिया के शेयरों ने इस साल अब तक 7 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों की संपत्ति में 21 फीसदी से अधिक का इजाफा करवाया है.

Tags: Stock market

image Source

Enable Notifications OK No thanks