राजस्थान कॉन्स्टेलब भर्ती परीक्षा में सख्त नियम, हाथ में मेंहदी-इंक लगाकर आना मना, सेंटर के भीतर पुलिस और जैमर


Jobs

oi-Ankur Singh

|

नई दिल्ली, 16 मई। प्रतियोगी परीक्षा में अक्सर धांधली, पेपर लीक, नकल आदि की खबरें सामने आती है, जिसके चलते प्रदेश सरकार और परीक्षा कराने वाली संस्था की आलोचना होती है। यही वजह है कि परीक्षा में शामिल होने वाले प्रतियोगियों के लिए नियमों को काफी सख्त कर दिया गया है। राजस्थान में शुक्रवार को कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा सख्त सुरक्षा के बीच शुरू हुई। इस दौरान छात्रों को परीक्षा भवन में मेटल लगी टोपी, फुल आस्तीन की शर्त तक पहनकर अंदर आने की इजाजत नहीं दी गई। जिसको लेकर प्रतियोगियों में काफी नाराजगी थी।

police

एक छात्र ने बताया कि हमे फुल आस्तीन की शर्ट पहनकर परीक्षा भवन में जाने की अनुमति नहीं थी। परीक्षा भवन के बाहर लाठी लिए पुलिसवाले मौजूद थे। बता दें कि इस साल कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा चार दिन में पूरी होग, जिसके लिए 470 सेंटर बनाए गए हैं, जिसमे तकरीबन 19 लाख अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं। पिछले साल रीट परीक्षा के दौरान स्टिंग ऑपरेशन को लोग अभी तक नहीं भुला पाए हैं, इसी के चलते इस बार परीक्षा काफी सख्त पहरेदारी में कराई जा रही है, जिससे पेपर को लीक होने से बचाया जा सके।

इसे भी पढ़ें- पति-पत्नी ने फतह की दुनिया की सबसे ऊंची चोटी, ऐसा करने वाला पहला भारतीय डॉक्‍टर कपल बनेइसे भी पढ़ें- पति-पत्नी ने फतह की दुनिया की सबसे ऊंची चोटी, ऐसा करने वाला पहला भारतीय डॉक्‍टर कपल बने

इस बार परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को पूर्व निर्धारित प्रतिबंधित चीजों के साथ नहीं आने के लिए कहा गया था। इस बार परीक्षा भवन पहुंचने के लिए हर सेंटर के बाहर मेटल डिटेक्टर सिस्टम, बायोमीट्रिक आईडेंटिफिकेशन सिस्टम तक लगाया गया है। यही नहीं इसके साथ फोन के सिग्नल बंद करने के लिए जैमर लगाए गए हैं। सरकार किसी भी सूरत में एक बार फिर से परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने देना चाहती है।

बता दें कि पिछले साल सितंबर माह में रीट परीक्षा के दौरान पाया गया था कि परीक्षा से दो दिन पहले पेपर लीक हो गया था और एक करोड़ रुपए में बिका था। सरकार ने इंटरनेट सेवाओं को कई हिस्सों में बंद कर दिया था ताकि नकल को रोका जा सके, बावजूद इसके पेपर लीक हो गया, जिसके चलते सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। कांग्रेस सरकार को भी काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद अशोक गहलोत ने राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन के चेयरमैन को बर्खास्त कर दिया था।

अहम बात यह है कि पेपर लीक कराने में जो लोग शामिल थे वह सरकारी कर्मचारी निकले। इन लोगों को आरबीएसई ने भी परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी। इसी वजह से इस बार पुलिसकर्मियों को परीक्षा हॉल में भी जाने की इजाजत दी गई है। वह परीक्षा केंद्र के बाहर के साथ अंदर भी मौजूद रहेंगे। लड़कियों को निर्देश दिया गया है कि वह हाथ में मेंहदी या फिर इंक लगाकर ना आएं।

  • राजस्थान में भीषण हादसा, बस और ट्रेलर की टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल
  • वैर: अधिवक्ता ने दुसरे अधिवक्ता पर मारपीट,जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला दर्ज
  • Fuel Rates: 15 मई को क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट?
  • गुड़ामालानी:ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 2 महिलाओ की मौत,17 घायल,शादी से घर लौट रहा था परिवार
  • गर्मियों में घूमने के दिल्ली ​से सुबह दो भाई बहन के घर उदयपुर आए, शाम को भांजे के साथ एक्सीडेंट में मौत
  • नावां : आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल पहुंचे नावां, मीडिया से हुए रूबरू
  • भीषण गर्मी में और दो दिन झुलसेगा दिल्ली-NCR, 16 मई को बारिश होने के आसार
  • बाली : देर रात राहुल गांधी प्रियंका गांधी पहुंचे जवाई लेपर्ड
  • MP में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या : जानिए काले हिरणों की पूजा क्यों करता है राजस्थान का बिश्नोई समाज?
  • नावाँ: नमक व्यापारी मर्डर मामले में चल रहे धरने में पहुंचेंगे आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
  • चिंतन शिविर: कांग्रेस किसी भी नेता को दो से ज्यादा बार नहीं भेजेगी राज्यसभा?
  • जयपुर: वर्ल्ड म्यूजियम डे पर मॉन्यूमेंट्स और म्यूजियम्स में होगी लोक प्रस्तुतियां
  • IIT कपल ने डेढ़ करोड़ की नौकरी छोड़ पेड़-पौधों से की दोस्ती, अर्पित-साक्षी माहेश्वरी की लव स्टोरी भी है खास
  • Rajasthan APRO Result 2022 : राजस्थान एपीआरओ भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां देखें पूरा रिजल्ट
  • राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा देने जा रहे 3 अभ्यर्थियों की एक्सीडेंट में मौत, लोग दूध-छाछ में तलाशते रहे शव
  • शादी में बेटे को पीटा तो पिता ने युवक को गोली मारी, दूसरे पक्ष ने पिता को पीट-पीटकर मार डाला
  • चिंतन शिविर में सोनिया का केंद्र पर हमला, कहा-‘बीजेपी-RSS की नीतियां देश के लिए चुनौती’
  • Congress Chintan Shivir: क्या कांग्रेस के नेता अब ट्रेनिंग स्कूल में तैयार होंगे ?

English summary

Rajasthan Constable recruitment no mehandi or ink on hand jammers and biometrics in place.

Story first published: Monday, May 16, 2022, 9:38 [IST]

Source link

Enable Notifications OK No thanks