Success Story: मजदूर की बेटी ने टॉप की यूपी बीएड जेईई, पीसीएस क्लीयर करने का है इरादा


ख़बर सुनें

UP BED JEE Result 2022 State Topper: सफलता की किसी सुख-सुविधा की मोहताज नहीं होती है। इस कथन को चरितार्थ किया है उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की निवासी रागिनी यादव ने। रागिनी ने महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यूपी बीएड जेईई प्रवेश परीक्षा में 359.66 अंक लेकर प्रदेश में पहला स्थान लाकर अपने मां-पिता एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रागिनी का अगला सपना उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा को क्वालीफाई करना है। 

दिल्ली में मजदूरी करते हैं पिता

रागिनी के पिता दिल्ली में फर्नीचर की एक दुकान पर मजदूरी करते हैं। वहीं, रागिनी वर्तमान में प्रयागराज में रहकर पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रही है। रागिनी के परिवार में माता-पिता के साथ उसके दो भाई व मौसी भी रहती हैं। परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करता है। छोटा भाई दीपांशु यादव नवोदय विद्यालय, अयोध्या में ही कक्षा 11वीं का छात्र है। जबकि दूसरा भाई हिमांशु यादव स्नातक करने के उपरांत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। 

 

भाला फेंक में गोल्ड मेडल भी जीता था

रागिनी यादव सिर्फ पढ़ाई – लिखाई में होशियार ही नहीं बल्कि खेलकूद में भी आगे रही हैं। रागिनी की प्रारंभिक शिक्षा खिहारन स्थित राजाराम प्राथमिक विद्यालय से शुरू हुई। इसके बाद हाई स्कूल डीडी पब्लिक हाई स्कूल कुचेरा, इंटरमीडिएट आजाद इंटर कॉलेज पलिया व बीए मां कृपाला देवी महाविद्यालय सुरवारा से किया है। रागिनी यादव ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से भी पढ़ाई की है। इस दौरान उसने भाला फेंक में गोल्ड मेडल भी जीता था। 

माता-पिता व गुरुजनों को दिया सफलता का श्रेय

टॉपर रागिनी यादव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मां-बाप व गुरुजनों को दिया है। इस मौके पर गांव में खुशी का माहौल है। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। परिणाम में दूसरे स्थान पर नीतू देवी वैना कानपुर देहात से और तीसरे स्थान पर चंद्रवर बलिया के अभय कुमार गुप्ता हैं। छह जुलाई को इस परीक्षा में करीब छह लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा राज्य के 75 जिलों में दो पालियों में हुई थी। 

विस्तार

UP BED JEE Result 2022 State Topper: सफलता की किसी सुख-सुविधा की मोहताज नहीं होती है। इस कथन को चरितार्थ किया है उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की निवासी रागिनी यादव ने। रागिनी ने महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यूपी बीएड जेईई प्रवेश परीक्षा में 359.66 अंक लेकर प्रदेश में पहला स्थान लाकर अपने मां-पिता एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रागिनी का अगला सपना उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा को क्वालीफाई करना है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks