सूरत रेलवे स्‍टेशन बनेगा मल्‍टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब, जानें रेलवे मंंत्रालय की योजना


नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे (Indian Railway) गुजरात के सूरत रेलवे स्‍टेशन (surat Railway Station) को मल्‍टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (multi modal transport hub) बनाने की तैयारी कर रहा है. यह स्‍टेशन गुजरात के प्रमुख स्‍टेशनों में से एक है. स्‍टेशन के पुर्नविकास करने के लिए डिजाइन तैयार की जा रही है. जल्‍द ही डिजाइन फाइनल होने की संभावना है. इसके बाद पुर्नविकास करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. रेलवे मंत्रालय के अधिकरियों के अनुसार इस स्‍टेशन में एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मौजूद होंगी.

सूरत रेलवे स्‍टेशन दिल्‍ली-मुंबई रेलवे लाइन में स्‍टेशन होने की वजह से महत्‍वपूर्ण स्‍टेशन है, जो पश्चिमी रेलवे जोन के व्‍यस्‍ततम रेलवे स्‍टेशनों में से एक है. अधिकारियों के अनुसार स्‍टेशन के पुर्नविकास में 835 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इसके लिए स्‍टेशन के पूर्व और पश्चिम साइट नई इमारत बनेगी, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी.

ये भी पढ़ें: दो देशों को आपस में जोड़ेगी पहली भारत गौरव टूरिस्‍ट ट्रेन ‘श्री रामायण यात्रा’

मौजूदा सूरत स्‍टेशन, जिसका पुर्नविकास करना है.

मौजूदा सूरत स्‍टेशन, जिसका पुर्नविकास करना है.

पुर्नविकास में यह होगा खास

. स्‍टेशन पर मल्‍टीलेवल पार्किंग का निर्माण होगा.
. स्‍टेशन और बस अड्डे को कनेक्‍शन करने के लिए स्‍काईवाक बनेगा.
. यात्रियों के वेटिंग हाल और अन्‍य सुविधाओं के लिए 100 मीटर चौड़ा एयर कॉनकोर्स एरिया बनेगा.
. पिक और ड्राप के लिए अलग-अलग जोन बनेंगे.
. स्‍टेशन जाने और आने वाले यात्रियों के लिए अलग-अलग रास्‍ता बनेगा.
. बीआरटी स्‍टेशन और प्‍लेटफार्म सामान ऊंचाई पर बनेंगे, जो आपस में जुड़ेंगे.
.स्‍टेशन से जाने और आने वाली बसों के लिए अलग-अलग बस टर्मिनल बनेगा.
. स्‍टेशन पहुंचने के लिए रोड को बेहतर डिजाइन किया जाएगा, यात्रियों को किसी तरह बाधा नहीं पहुंचे.
. दिव्‍यांग फ्रेंडली और ग्रीन कंस्‍ट्रक्‍शन किया जाएगा.

सोमनाथ रेलवे स्‍टेशन का बदलेगा स्‍वरूप, हरिद्वार, रामेश्‍वरम, हावड़ा से चलेंगी सीधी ट्रेनें

ये भी है प्रस्‍ताव

.रेजीडेंसियल
.पार्सर आफिस
. आरक्षण केन्‍द्र

ये चैलेंग भी

. पूर्वी साइट में इमारत नहीं .
. पिकअप और ड्राप के लिए कोई प्रॉपर स्‍थान नहीं है.
. ट्रांसपोर्ट के विभिन्‍न मोड के लिए आपस में कोई कनेक्‍टीविटी नहीं है.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Surat news

image Source

Enable Notifications OK No thanks