तारक मेहता का उल्टा चश्माः बापूजी ने बताया पार्टी शार्टी का पूरा सच तो खुशी से खिल उठे जेठालाल!



<p style="text-align: justify;">तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब तक जो राज़ छिपा हुआ था वो खुल चुका है और जैसे ही सच सबके सामने आया तो सबके होश ही उड़ गए. जेठालाल से पहले अय्यर, डॉ. हाथी, पोपटलाल, भिड़े, मेहता साहब को सच पता चला तो उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई लेकिन जेठालाल को सच पता चलता उससे पहले ही वो हो गए नशे में धुत और हो गई बड़ी गड़बड़.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जेठालाल खुद ही हो गए टल्ली</strong><br />सोढ़ी के कहने पर जेठालाल ने वो कर दिया जो वो करने से पहले सौ बार सोचते हैं और बड़ी गड़बड़ ये हो गई कि इसके बारे में बापूजी को भी सब पता चल गया. जेठालाल को देखते ही वो गुस्से से आग बबूला हो उठे. लेकिन जैसे तैसे डॉ. हाथी के दवाई देने के हाद वो होश में आए और बापूजी ने उनकी फिर अच्छे से खैर खबर ली. लेकिन जब बापूजी को जेठालाल के नशे में होने का सच पता चला तो वो हैरान रह गए. &nbsp;</p>
<p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/AKUIIfMifyM" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बापूजी ने बताया पार्टी शार्टी का असली सच</strong><br />पिछले कुछ दिन पहले से सोढ़ी ने बापूजी को बार में देखा था जिसके बाद उन्हें पहले तो शक हुआ और फिर उनका शक यकीन में बदल गया कि बापूजी नशा करने लगे हैं लेकिन अब आखिरकार बापूजी ने सच बता दिया है. उन्होंने बताया कि वो नशा नहीं करते बल्कि नशा करने वालों को नशे की लत से बचाते हैं. इसके लिए वो नशामुक्ति अभियान से जुड़े हैं. जैसे ही ये सच जेठालाल को पचा चलता है तो वो खुशी से पागल हो जाते हैं क्योंकि जो वो अब तक सोच रहे थे वो पूरी तरह गलत ही साबित हो चुका है और अब उनकी सांस में सांस आई है.&nbsp;&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ेंः <a title="Alia Ranbir Wedding Live: आलिया-रणबीर कल लेंगे सात फेरे, मां नीतू कपूर ने किया कंफर्म" href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/alia-bhatt-ranbir-kapoor-wedding-live-updates-guest-list-venue-mehndi-sangeet-photos-bollywood-news-2101322" target="">Alia Ranbir Wedding Live: आलिया-रणबीर कल लेंगे सात फेरे, मां नीतू कपूर ने किया कंफर्म</a></p>

image Source

Enable Notifications OK No thanks