मान सरकार पर निशाना: सिद्धू बोले- 30 दिन में 25 कत्ल, पंजाब में कैसे रहेंगे लोग, पुलिस को दिया तीन दिन का अल्टीमेटम


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Fri, 08 Apr 2022 12:35 AM IST

सार

सिद्धू ने जानकारी दी है कि उन्होंने खुद एसएसपी से बात की और कहा कि खिलाड़ी की हत्या के आरोपियों को पकड़ना जरूरी है। आज पंजाब में कोई भी सुरक्षित नहीं है। सरकार को इस तरफ ध्यान देकर जल्द ठोस कदम उठाने चाहिए।

ख़बर सुनें

पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को पटियाला में प्रदेश की आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में पिछले 30 दिनों में 25 कत्ल हो गए, वहां कोई कैसे रह सकता है। आम आदमी पार्टी की सरकार को अपने वादों के मुताबिक सबसे पहले पंजाबियों को सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए। अगर लोग अपने ही राज्य में सुरक्षित नहीं होंगे तो फिर यहां कैसे रह सकते हैं। 

आप तो बस नौजवानों को विदेश न जाने देने का दावा करके यहीं रोजगार मुहैया कराने का ड्रामा रच कर सत्ता में आई है। नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला के गांव दौणकलां में कबड्डी खिलाड़ी धरमिंदर सिंह के घर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे। सिद्धू ने कहा कि इस दुख की घड़ी में कांग्रेस परिवार के साथ खड़ी है और परिवार को हर हाल में इंसाफ दिलाया जाएगा।

सिद्धू ने सीएम भगवंत मान पर हमला बोला और कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था की हालत बिगड़ती जा रही है और सीएम अपने प्रदेश को छोड़कर दूसरे राज्यों में प्रचार कर रहे हैं। सिद्धू ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया। सिद्धू ने कहा कि अगर पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वह आगे की रणनीति बनाएंगे। सिद्धू ने जानकारी दी है कि उन्होंने खुद एसएसपी से बात की और कहा कि खिलाड़ी की हत्या के आरोपियों को पकड़ना जरूरी है। आज पंजाब में कोई भी सुरक्षित नहीं है। सरकार को इस तरफ ध्यान देकर जल्द ठोस कदम उठाने चाहिए।

यह है मामला
पंजाबी यूनिवर्सिटी के नजदीक मंगलवार देर रात कबड्डी क्लब के प्रधान धरमिंदर सिंह उर्फ भिंदा (32) की कुछ लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। संबंधित थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने मामले में चार लोगों को नामजद किया है। दो अज्ञात के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

घटना मंगलवार देर रात साढ़े 11 बजे की है और पंजाबी यूनिवर्सिटी के सामने स्थित पेट्रोल पंप के पिछले हिस्से में बनी मार्केट व पीजी वाले इलाके की है। धरमिंदर सिंह अपने गांव के कबड्डी क्लब का प्रधान था। वह अक्सर गांव में कबड्डी के टूर्नामेंट कराता रहता था और खुद भी कबड्डी खेलता था। गांव में दो गुटों में किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। दोनों गुट आपस में बातचीत जरिये समझौता करने पंजाबी यूनिवर्सिटी के नजदीक एक ढाबे पर पहुंचे थे। 

विस्तार

पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को पटियाला में प्रदेश की आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में पिछले 30 दिनों में 25 कत्ल हो गए, वहां कोई कैसे रह सकता है। आम आदमी पार्टी की सरकार को अपने वादों के मुताबिक सबसे पहले पंजाबियों को सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए। अगर लोग अपने ही राज्य में सुरक्षित नहीं होंगे तो फिर यहां कैसे रह सकते हैं। 

आप तो बस नौजवानों को विदेश न जाने देने का दावा करके यहीं रोजगार मुहैया कराने का ड्रामा रच कर सत्ता में आई है। नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला के गांव दौणकलां में कबड्डी खिलाड़ी धरमिंदर सिंह के घर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे। सिद्धू ने कहा कि इस दुख की घड़ी में कांग्रेस परिवार के साथ खड़ी है और परिवार को हर हाल में इंसाफ दिलाया जाएगा।

सिद्धू ने सीएम भगवंत मान पर हमला बोला और कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था की हालत बिगड़ती जा रही है और सीएम अपने प्रदेश को छोड़कर दूसरे राज्यों में प्रचार कर रहे हैं। सिद्धू ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया। सिद्धू ने कहा कि अगर पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वह आगे की रणनीति बनाएंगे। सिद्धू ने जानकारी दी है कि उन्होंने खुद एसएसपी से बात की और कहा कि खिलाड़ी की हत्या के आरोपियों को पकड़ना जरूरी है। आज पंजाब में कोई भी सुरक्षित नहीं है। सरकार को इस तरफ ध्यान देकर जल्द ठोस कदम उठाने चाहिए।

यह है मामला

पंजाबी यूनिवर्सिटी के नजदीक मंगलवार देर रात कबड्डी क्लब के प्रधान धरमिंदर सिंह उर्फ भिंदा (32) की कुछ लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। संबंधित थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने मामले में चार लोगों को नामजद किया है। दो अज्ञात के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

घटना मंगलवार देर रात साढ़े 11 बजे की है और पंजाबी यूनिवर्सिटी के सामने स्थित पेट्रोल पंप के पिछले हिस्से में बनी मार्केट व पीजी वाले इलाके की है। धरमिंदर सिंह अपने गांव के कबड्डी क्लब का प्रधान था। वह अक्सर गांव में कबड्डी के टूर्नामेंट कराता रहता था और खुद भी कबड्डी खेलता था। गांव में दो गुटों में किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। दोनों गुट आपस में बातचीत जरिये समझौता करने पंजाबी यूनिवर्सिटी के नजदीक एक ढाबे पर पहुंचे थे। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks