Tata Nexon CNG का बार फिर हुआ टेस्ट, अपकमिंग Kia Sonet को देगी टक्कर


नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी ग्राहकों को अधिक किफायती ईंधन के इस्तेमाल के लिए प्रेरित कर रही है. इस लिहाज से सीएनजी मौजूदा समय में उपलब्ध ईंधन का सबसे बेहतर विकल्प साबित हो रहा है. ऐसे में कार निर्माता भी ग्राहकों की मांग को भुनाने के लिए फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. इसी क्रम में Tata Nexon के सीएनजी मॉडल को एक बार फिर से टेस्ट करते देखा गया है.

वैसे यह पहला मौका नहीं है जब Tata Nexon के CNG अवतार को टेस्ट करते देखा गया है. इससे पहले भी इसको टेस्ट करते हुए देखा गया था. बहरहाल, जिस तरह से बार-बार इसकी टेस्टिंग हो रही है, कहा जा सकता है कि कॉम्पैक्ट एसयूवी के बाजार में जल्द आने वाला है. इसके अलावावाहन की कुछ इमेज इंटरनेट पर भी देखी गईं थी. इसमें कई सेफ्टी फीचर मिल सकते हैं. कहा जा रहा है कि यह अपकमिंग Kia Sonet CNG को टक्कर देगी.

3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल मोटर के साथ होगी उपलब्ध
Trakinwheels द्वारा अपलोड किए गए एक YouTube वीडियो में Nexon के CNG मॉडल की टेस्टिंग को देखा जा सकता है. इसमें डुअल-टोन ट्रीटमेंट के साथ फ्लेम रेड पेंट स्कीम दी गई है. Nexon को दो पावरट्रेन विकल्पों – 1.2L टर्बो-पेट्रोल और 1.5L डीजल के साथ बेचा जाता है. बाय- फ्यूल वेरिएं में स्वदेशी कॉम्पैक्ट एसयूवी केवल 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल मोटर के साथ उपलब्ध होने की संभावना है. इसके अलावा इसे विशेष रूप से 6-स्पीड स्टिक शिफ्ट यूनिट के साथ पेश किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- Kia Sonet ने लॉन्चिंग के 2 साल के अंदर ही 1.5 लाख बिक्री का माइलस्टोन पार किया, डिटेल रिपोर्ट

5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग
टाटा नेक्सन कुल सात रंग विकल्पों में उपलब्ध होगी. इनमें रॉयल ब्लू, ग्रासलैंड बेज, डेटोना ग्रे, फेयरी रेड, एटलस ब्लैक, फोलीज ग्रीन और कैलगरी व्हाइट कलर शामिल हैं. इसके अलावा कॉम्पैक्ट SUV में कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग देने में मदद करती है.

यह भी पढ़ें- नई Maruti Brezza 30 जून को होगी लॉन्च, चेक करें फीचर्स और क्या होगी कीमत?

अतिरिक्त सुरक्षा फीचर
नेक्सॉन में EBD के साथ ABS,ब्रेक डिस्क वाइपिंग, रिवर्स पार्किंग कैमरा, डुअल फ्रंट एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, प्री-टेंशनर और लोड लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल-होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक प्री-फिल जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा इसके हाई ट्रिम्स में रिवर्स पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर और कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैंप की अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है.

image Source

Enable Notifications OK No thanks