टाटा नेक्सॉन ने मचाया तहलका, बनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की नंबर 1 कार


नई दिल्ली. बीते कुछ सालों में भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल्स की डिमांड तेजी से बढ़ी है. इस सेगमेंट की कारें ग्राहकों को एसयूवी गाड़ी का अनुभव भी देती हैं और C सेगमेंट के मॉडल्स से काफी सस्ती भी होती हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि जून 2022 में कॉम्पैक्ट सब 4 मीटर (4 मीटर से कम लंबी) एसयूवी सेगमेंट में किन कारों की सबसे ज्यादा सेल हुई.

टाटा नेक्सॉन नंबर 1
इस सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. इस कार की 14,295 यूनिट्स जून 2022 में बिकीं. वहीं जून 2021 में इस कार की सेल मौजूदा सेल से 77.95 पर्सेट कम थी. जून में इस कार मार्केट शेयर 26.54 पर्सेंट रहा जो मई में 27.51 पर्सेंट रहा. नेक्सॉन के बाद वेन्यू दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी रही. वेन्यू की लोकप्रियता पिछले साल के मुकाबले काफी बढ़ी और कार की सेल में 112 पर्सेंट की ग्रोथ दर्ज की गई. वेन्यू का मौजूदा मार्केट शेयर 19.16 पर्सेंट है. वहीं पिछले महीने कार का मार्केट शेयर 15.62 फीसदी रहा था.

टॉप 5 कॉम्पैक्ट एसयूवी
1. टाटा नेक्सॉन
2. ह्यूंदै वेन्यू
3. किआ सॉनेट
4. अर्बन क्रूजर
5. महिंद्रा एक्सयूवी 300

कंपनी ने बताया कि इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते कारों की कीमत इजाफा किया गया है. इससे पहले अप्रैल 2022 में कंपनी 1.1 पर्सेंट का प्राइस हाइक अपनी कारों में कर चुकी है और अब एक बार फिर टाटा की कारें महंगी हुई हैं.

जून 2022 में टाटा ने करीब 45,000 यूनिट्स सेल की थी. कारों की सेल के मामले में यह तीसरे नंबर पर रही. पहले नंबर पर मारुति और दूसरे नंबर पर ह्यूंदै का कब्जा रहा. इयर ऑन इयर सेल्स के लिहाज से टाटा की सेल में 87 पर्सेंट की शानदार ग्रोथ देखने को मिली. जून 2021 में टाटा की 24,110 यूनिट्स सेल हुई थी वहीं जून 2022 में कंपनी 45,197 यूनिट्स सेल करने में कामयाबी हासिल की.

Tags: Auto News, Car Bike News, Mahindra and mahindra

image Source

Enable Notifications OK No thanks