Team India: ए+ ग्रेड में तीन खिलाड़ी, तीनों की सैलरी सात करोड़, पर पिछले दो साल में साथ खेले सिर्फ 21 फीसदी मैच


ख़बर सुनें

रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में भारत के सबसे अहम खिलाड़ी हैं। इन्हीं तीनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने ए प्लस कैटेगरी का कॉन्ट्रैक्ट भी दिया है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत तीनों खिलाड़ियों को हर साल सात करोड़ रुपये सैलरी मिलती है। कुल मिलाकर सिर्फ तीन खिलाड़ियों की सैलरी में बोर्ड 21 करोड़ रुपये खर्च करता है, लेकिन ये तीनों पिछले दो साल में सिर्फ 21 फीसदी मैच ही साथ में खेले हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि जो खिलाड़ी अधिकतर मैचों में टीम से बाहर बैठ रहे हैं, उन पर इतना खर्च क्यों?

मार्च 2020 में कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन लगा था। इसके बाद से भारतीय टीम ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल 73 मैच खेले हैं। इनमें से 44 में भारत को जीत मिली है और 25 में हार का सामना करना पड़ा है। तीन मैच ड्रॉ रहे हैं और एक मैच बेनतीजा रहा है, लेकिन अधिकतर मैच में भारत को रोहित शर्मा, विराट कोहली या जसप्रीत बुमराह की कमी खली है। इस दौरान सिर्फ 16 मैच ऐसे रहे, जिनमें ये तीनों खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा थे। इसमें नौ भारत जीता और छह में उसे हार मिली। वहीं, 14 मैचों में इन तीन में से कोई खिलाड़ी नहीं खेला। 

यहां हम बता रहे हैं कि देश में कोरोना आने के बाद से शीर्ष तीन खिलाड़ियों ने कितने मैच खेले हैं और उनका प्रदर्शन कैसा रहा है। 
देश में कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगने के बाद जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए 32 मैच खेले हैं। इनमें से 15 मैच भारत जीता है और 15 हारा है। दो मैच ड्रॉ रहे हैं। बुमराह ने इस दौरान भारत के लिए 87 विकेट लिए हैं। उनका औसत 22.75 का रहा है और चार बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। पिछले दो सालों में बुमराह ने भारत के लिए 41 मैच नहीं खेले। 
रोहित ने इस दौरान 41 मैच खेले हैं। 30 में भारत को जीत मिली है, जबकि नौ में हार का सामना करना पड़ा है। दो मैच ड्रॉ रहे हैं। उन्होंने 52 पारियों में 37.67 के औसत से 1846 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से दो शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं। वो दो बार शून्य के स्कोर पर भी आउट हुए हैं। रोहित ने इस दौरान 32 मैच नहीं खेले। 
विराट ने इस दौरान 46 मैच खेले हैं। 26  में भारत को जीत मिली है और 19 में हार नसीब हुई है। एक मैच ड्रॉ रहा है। 56 पारियों में विराट ने 34.76 के औसत से 1808 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 18 अर्धशतक लगाए हैं और सात बार शून्य पर आउट हुए हैं। विराट इस दौरान 27 मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे। वेस्टइंडीज के आगामी दौरे में भी उन्हें वनडे के साथ-साथ टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। टी20 विश्व कप से ठीक पहले उन्हें आराम दिए जाने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 

विस्तार

रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में भारत के सबसे अहम खिलाड़ी हैं। इन्हीं तीनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने ए प्लस कैटेगरी का कॉन्ट्रैक्ट भी दिया है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत तीनों खिलाड़ियों को हर साल सात करोड़ रुपये सैलरी मिलती है। कुल मिलाकर सिर्फ तीन खिलाड़ियों की सैलरी में बोर्ड 21 करोड़ रुपये खर्च करता है, लेकिन ये तीनों पिछले दो साल में सिर्फ 21 फीसदी मैच ही साथ में खेले हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि जो खिलाड़ी अधिकतर मैचों में टीम से बाहर बैठ रहे हैं, उन पर इतना खर्च क्यों?

मार्च 2020 में कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन लगा था। इसके बाद से भारतीय टीम ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल 73 मैच खेले हैं। इनमें से 44 में भारत को जीत मिली है और 25 में हार का सामना करना पड़ा है। तीन मैच ड्रॉ रहे हैं और एक मैच बेनतीजा रहा है, लेकिन अधिकतर मैच में भारत को रोहित शर्मा, विराट कोहली या जसप्रीत बुमराह की कमी खली है। इस दौरान सिर्फ 16 मैच ऐसे रहे, जिनमें ये तीनों खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा थे। इसमें नौ भारत जीता और छह में उसे हार मिली। वहीं, 14 मैचों में इन तीन में से कोई खिलाड़ी नहीं खेला। 

यहां हम बता रहे हैं कि देश में कोरोना आने के बाद से शीर्ष तीन खिलाड़ियों ने कितने मैच खेले हैं और उनका प्रदर्शन कैसा रहा है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks