Thar Netflix Review: हर्षवर्धन को स्टार बनाने की एक और कोशिश, थार की दृश्यावलियों में खो गई कहानी


कलाकार

अनिल कपूर,
,
हर्ष वर्धन कपूर,
,
फातिमा सना शेख
और
सतीश कौशिक आदि

लेखक

अनुराग कश्यप
और
राज सिंह चौधरी

निर्देशक

राज सिंह चौधरी

निर्माता

अनिल कपूर

बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही फिल्म ‘केजीएफ 2’ का एक संवाद है, ‘मेरिट से आए हैं भाई, अपुन को भी थोड़ा रेसपेक्ट दे ना भाई!’ रेसपेक्ट यानी इज्जत या कहें कि प्रतिष्ठा बड़ी चीज है हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में। पैसे से ज्यादा लोग इसी के पीछे भागते हैं। अनुराग कश्यप को इसका लंबा अनुभव भी रहा है। उन्हें क्वेंटिन टैरेंटिनो का देसी संस्करण बताने वाले तमाम पत्रकार अब किसी न किसी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी हिस्सा बन चुके हैं। फिल्म ‘थार’ को देखने का स्वाद भी फिल्म की कास्टिंग में उनका नाम आते ही बदलने लगता है। पहले फिल्म उनको ‘स्पेशल थैंक्स’ देती है और फिर वह संवाद लेखक के रूप में भी सामने आते हैं और साथ ही आता है फिल्म का वह सीन जो सीधे ‘देव डी’ से मारा हुआ लगता है। अपने आशिक से मिलने के लिए गांव की छोरी इस बार गद्दा तो नहीं हां, लालटेन जरूर लेकर आई है। ‘मैं तुझसे मिलने आई मंदिर जाने के बहाने’ टाइप के इस सीन से ही आगे की फिल्म का पूरा खाका साफ हो जाता है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks