दुखद: दिग्गज अभिनेता रमेश देओ का 93 साल की आयु में निधन


एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: शशि सिंह
Updated Wed, 02 Feb 2022 10:10 PM IST

सार

सिनेमा जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता रमेश देओ का निधन हो गया।

दिग्गज अभिनेता रमेश देओ का निधन
– फोटो : social media

ख़बर सुनें

सिनेमा जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता रमेश देओ का निधन हो गया। अभी तीन दिन पहले ही अभिनेता ने अपना 93 वां जन्मदिन मनाया था। अभिनेता रमेश देओ ने मराठी फिल्मों से लेकर कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया था। उन्होंने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में दीं और फिल्म उद्योग में अपने अभिनय से नाम कमाया।

एक्टर रमेश देओ मूल रूप से कोल्हापुर महाराष्ट्र के रहने वाले थे। उन्होंने राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म ‘आरती’ हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय के करियर की शुरुआत की थी। अपने लंबे फिल्मी करियर में रमेश देओ ने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया और अपने अभिनय के बल पर मराठी फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक में अपना मुकाम बनाया था। अभिनेता रमेश देओ ने अपने लंबे फिल्मी करियर में सोने पर सुहागा, आजाद देश के गुलाम, कुदरत का कानून, इलजाम, पत्थर दिल, हम नौजवान, कर्मयुद्ध, मैं आवार हूं, आखिरी दांव, प्रेम नगर, कोरा कागज, जैसी कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया।

अगर बात करें उनके निजी जीवन की तो अभिनेता रमेश देओ ने सीमा देव से शादी की थी। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम भी किया और ये फिल्में हिट भी रहीं। रमेश देओ और सीमा देओ ने साल 1962 में आई फिल्म ‘वरदक्षिणा’ में साथ काम किया और इस फिल्म के बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया।

विस्तार

सिनेमा जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता रमेश देओ का निधन हो गया। अभी तीन दिन पहले ही अभिनेता ने अपना 93 वां जन्मदिन मनाया था। अभिनेता रमेश देओ ने मराठी फिल्मों से लेकर कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया था। उन्होंने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में दीं और फिल्म उद्योग में अपने अभिनय से नाम कमाया।

एक्टर रमेश देओ मूल रूप से कोल्हापुर महाराष्ट्र के रहने वाले थे। उन्होंने राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म ‘आरती’ हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय के करियर की शुरुआत की थी। अपने लंबे फिल्मी करियर में रमेश देओ ने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया और अपने अभिनय के बल पर मराठी फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक में अपना मुकाम बनाया था। अभिनेता रमेश देओ ने अपने लंबे फिल्मी करियर में सोने पर सुहागा, आजाद देश के गुलाम, कुदरत का कानून, इलजाम, पत्थर दिल, हम नौजवान, कर्मयुद्ध, मैं आवार हूं, आखिरी दांव, प्रेम नगर, कोरा कागज, जैसी कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया।

अगर बात करें उनके निजी जीवन की तो अभिनेता रमेश देओ ने सीमा देव से शादी की थी। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम भी किया और ये फिल्में हिट भी रहीं। रमेश देओ और सीमा देओ ने साल 1962 में आई फिल्म ‘वरदक्षिणा’ में साथ काम किया और इस फिल्म के बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया।

image Source

Enable Notifications OK No thanks