Casting Call: करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ के नाम पर गिरोह तलाश रहा लड़कियां, यहां समझिए क्या है पूरा मामला


अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Mon, 31 Jan 2022 06:01 PM IST

सार

एक गिरोह सक्रिय हुआ है, जो इन दिनों दिग्गज फिल्मकार करण जौहर की महीनों पहले घोषित फिल्म ‘तख्त’ के लिए कलाकार तलाश रहा है। आपको इसके बारे में जानकारी देते हैं।

फिल्म तख्त
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

ख़बर सुनें

फिल्मों के दीवानों को अक्सर फिल्मों के ऐलानों, उसके आगे इन पर होने वाली प्रगति और फिल्म निर्माण के विभिन्न चरणों की जानकारी न होने का फायदा डिजिटल दुनिया के नए मोगैम्बो उठाने लगे हैं। पूरा संगठित गिरोह चलाने वाले ये फर्जी फिल्म निर्माता दिग्गज फिल्म निर्माण कंपनियों की क्लोन वेबसाइट्स बनाते हैं। असली प्रोडक्शन कंपनी जैसी दिखने वाली ईमेल आईडी बनाते हैं और सोशल मीडिया व यूट्यूब पर अपना हुनर दिखाने वालों को अपना निशाना बनाता है। ये गिरोह इन दिनों दिग्गज फिल्मकार करण जौहर की महीनों पहले घोषित फिल्म ‘तख्त’ के लिए कलाकार तलाश रहा है। खासतौर से इस गिरोह के लोग ऐसी महिलाओं से संपर्क कर रहे हैं, जिनकी दिलचस्पी नाच गाने में ज्यादा दिखती है।

आपको याद ही होगा कि बीते साल ‘अमर उजाला’ ने ऐसे ही एक कास्टिंग रैकेट का पर्दाफाश किया था जिसमें एक गिरोह युवतियों को टी सीरीज म्यूजिक कंपनी के म्यूजिक वीडियोज और फिल्मों में काम दिलाने का वादा कर रहा था। इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई के बाद ये गिरोह लापता हो गया। कास्टिंग के बहाने फिल्मों में काम करने के लिए उतावली लड़कियों को बेवकूफ बनाने या उनका शोषण करने के तमाम गिरोह इन दिनों डिजिटल दुनिया में सक्रिय हैं और अगर आप इस खबर को पढ़ रहे हैं तो अपने परिवार, पड़ोस और परिचितों को इस बारे में सतर्क जरूर करें।

फर्जी कास्टिंग का ताजा मामला करण जौहर की अरसे से प्रस्तावित फिल्म ‘तख्त’ के लिए महल डांसर्स की खोज से जुड़ा हुआ है। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपने डांस वीडियो शेयर करने वाली दिल्ली की एक युवती को इस गिरोह ने धर्मा प्रोडक्शंस की ईमेल जैसी मिलती जुलती मेल भेजकर उसके वीडियो और फोटो मंगाए। इसके बाद मेल आई कि युवती का सेलेक्शन धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘तख्त’ में महल डांसर के लिए हो गया है। महल डांसर क्या होता है ये जानने के लिए युवती ने अपनी एक परिचित सोशल मीडिया एन्फ्लुएंसर को फोन लगाया तो इस पूरे गिरोह का खुलासा हुआ।

सोशल मीडिया एन्फ्लुएंसर से भी पहले इसी तरह का एक गिरोह आल्ट बालाजी की किसी सीरीज के लिए संपर्क कर चुका था और तब उनसे ‘एक्सपोज’ करते हुए कुछ फोटो की डिमांड की गई थी। ये गिरोह लड़कियों व महिलाओं से फिल्मों या वेब सीरीज में काम दिलाने के नाम पर पहले कम से कम कपड़ों में फोटो मंगाता है। परदे पर दिखने के लिए बेताब तमाम युवतियों घरवालों से छुपाकर ऐसी फोटो भेज भी देती हैं। बस यहीं से इनका शोषण शुरू हो जाता है। इन फोटो या वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर देने की धमकी देकर ये गिरोह दैहिक और आर्थिक दोनों तरह के शोषण करता है।

लेकिन, फिल्म ‘तख्त’ में कास्टिंग के लिए जो मेल भेजी गई, उसे सोशल मीडिया एन्फ्लुएंसर ने ‘अमर उजाला’ के साथ साझा कर दिया। इस बारे में जब करण जौहर की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस से संपर्क किया और कास्टिंग के लिए आया मेल कंपनी प्रतिनिधि के साथ साझा किया गया तो पता चला कि ये फर्जी मामला है। आपके संज्ञान में भी अगर कोई ऐसा संदिग्ध मामला हो तो हमें जरूर बताएं। किसी कास्टिंग कॉल की पुष्टि या फिल्मों में काम दिलाने के लिए किसी तरह के शोषण की तफ्तीश के लिए भी आप ‘अमर उजाला’ की टीम से इस ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं: [email protected]

विस्तार

फिल्मों के दीवानों को अक्सर फिल्मों के ऐलानों, उसके आगे इन पर होने वाली प्रगति और फिल्म निर्माण के विभिन्न चरणों की जानकारी न होने का फायदा डिजिटल दुनिया के नए मोगैम्बो उठाने लगे हैं। पूरा संगठित गिरोह चलाने वाले ये फर्जी फिल्म निर्माता दिग्गज फिल्म निर्माण कंपनियों की क्लोन वेबसाइट्स बनाते हैं। असली प्रोडक्शन कंपनी जैसी दिखने वाली ईमेल आईडी बनाते हैं और सोशल मीडिया व यूट्यूब पर अपना हुनर दिखाने वालों को अपना निशाना बनाता है। ये गिरोह इन दिनों दिग्गज फिल्मकार करण जौहर की महीनों पहले घोषित फिल्म ‘तख्त’ के लिए कलाकार तलाश रहा है। खासतौर से इस गिरोह के लोग ऐसी महिलाओं से संपर्क कर रहे हैं, जिनकी दिलचस्पी नाच गाने में ज्यादा दिखती है।

आपको याद ही होगा कि बीते साल ‘अमर उजाला’ ने ऐसे ही एक कास्टिंग रैकेट का पर्दाफाश किया था जिसमें एक गिरोह युवतियों को टी सीरीज म्यूजिक कंपनी के म्यूजिक वीडियोज और फिल्मों में काम दिलाने का वादा कर रहा था। इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई के बाद ये गिरोह लापता हो गया। कास्टिंग के बहाने फिल्मों में काम करने के लिए उतावली लड़कियों को बेवकूफ बनाने या उनका शोषण करने के तमाम गिरोह इन दिनों डिजिटल दुनिया में सक्रिय हैं और अगर आप इस खबर को पढ़ रहे हैं तो अपने परिवार, पड़ोस और परिचितों को इस बारे में सतर्क जरूर करें।

image Source

Enable Notifications OK No thanks