दुल्हन की डोली उठी नहीं ‘उड़ी’: मैहर की इंजीनियर बेटी हेलिकॉप्टर से हुई विदा, पिता ने जयपुर से किया इंतजाम


बेटी को हंसते-मुस्कुराते विदा करना हर पिता का सपना होता है। मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक पिता का बेटी को यादगार विदाई देने का सपना था, जो कि उन्होंने साकार किया। जिले के मैहर में बेटी को शादी के बाद पिता ने सभी रस्मों-रिवाजों के बाद दामाद के साथ हेलीकॉप्टर सविदा किया। बेटी की विदाई के लिए हेलीकॉप्टर जयपुर से मंगवाया गया था।

सतना जिले के मैहर बेल्दरा ग्राम में एक किसान की बेटी की अनोखी बरात निकली। किसान अजय सिंह की बेटी आयुषी की शादी रीवा निवासी अरविंद सिंह से हुई है। आयुषी की बरात 27 अप्रैल को आई थी, शादी की सभी रस्मों के बाद उसकी 28 अप्रैल को विदाई थी। विदाई के लिए विशेष तौर पर राजस्थान से अरिहंत कंपनी क हेलीकॉप्टर मंगवाया गया था। 

आयुषी इंदौर में इंजीनियर हैं, वहीं आयुषी के पति अरविंद नेवी में लेफ्टिनेंट कमांडर हैं। पिता अजय सिंह का सपना था कि बेटी की शादी धूम-धाम से करें, जिसके लिए उन्होंने अपने घर से बेटी को शादी की, मैहर में विवाह स्थल के बाजू में ही हेलीपैड बनाया गया था।

परिवार के सभी लोगों ने घर की पहली शादी पूरे उत्साह के साथ की और उसी उत्साह के साथ बेटी को विदा भी किया। पहली शादी होने की वजह से पूर परिवार धूमधाम से शादी करना चाहता था, लिहाजा शादी की हर रस्म को यादगार बनाया गया। परिवार के लोगों ने बेटी को मायके से यादगार विदाई दी। दूल्हा-दुल्हन हेलीकॉप्टर पर सवार हो कर रीवा के लिये रवाना हुए। विमान रीवा सैनिक स्कूल के पास हेलीपैड में उतरा, जहां से नव विवाहित जोड़ा कार से इंद्रा नगर स्थित घर पहुंचा।

बता दें, सतना जिले के मैहर में यह पहला मौका था जब किसी बेटी की विदाई हेलिकॉप्टर से की गई। इसके पहले अभी तक कभी ऐसा नहीं हुआ है। इस अनोखी विदाई को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। इस यादगार लम्हें को लोगों ने मोबाइल कैमरे में कैद किया।



Source link

Enable Notifications OK No thanks