Dogecoin के को-फाउंडर ने कम्‍युनिटी से कहा, आक्रामकता से ब्रैंड पर पड़ सकता है असर


मीम-बेस्‍ड क्रिप्टोकरेंसी- डॉजकॉइन (Dogecoin) मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच कुछ महीनों से फायदा पाने में विफल रही है। DOGE के को-फाउंडर बिली मार्कस (Billy Markus) अब इस करेंसी के कम्‍युनिटी मेंबर्स को ‘क्रेजी, टॉक्सिक, आक्रामक और स्पैमी होने के खिलाफ चेतावनी दे रहे हैं, जो ब्रैंड को डि-वैल्‍यू कर सकते हैं। Dogecoin क्रिप्‍टोकरेंसी इस साल की शुरुआत से काफी पहले से ही मार्केट में उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रही है। खबर लिखे जाने तक हरेक Dogecoin टोकन पिछले 24 घंटों में 3.36 फीसदी के नुकसान के साथ लगभग 0.15 डॉलर (11 रुपये) पर कारोबार कर रहा था। 

बिली मार्कस को ट्विटर पर शिबेटोशी नाकामोतो (Shibetoshi Nakamoto) नाम से जाना जाता है। उन्‍होंने अपने ट्वीट्स में DOGE कम्‍युनिटी को ‘शांत रहने’ और अटकलों से बचने के लिए कहा है। उन्‍होंने ट्वीट किया कि अगर कम्‍युनिटी नेगेटिविटी में लिप्त होना बंद नहीं करती है, तो वह ब्रांड को प्रभावित करेगी।

Dogecoin एक ओपन सोर्स पीयर-टु-पीयर क्रिप्टोकरेंसी है। इसे 2013 में एक मजाक के रूप में बनाया गया था। Dogecoin का लोगो मुस्कुराता हुए शीबा इनु कुत्ते को दिखाता है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks