शमशेरा के 1 टेक एक्शन सीक्वेंस के लिए बनी 400 फुट की ट्रेन!, नि‍र्देशक ने बताया मजेदार क‍िस्‍सा


रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) सालों से लवर-बॉय के अंदाज में द‍िखते रहे हैं लेकिन यश राज फिल्‍म्‍स की ‘शमशेरा’ (Shamshera) में एक्‍टर पहली बार एक लार्जर दैन लाइफ हिंदी फिल्म हीरो की भूमिका निभा रहे हैं. ब्लॉकबस्टर फिल्‍म ‘संजू’ के चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे रणबीर शमशेरा में संजय दत्त (Sanjay Dutt) के आमने सामने नजर आएंगे. निर्देशक करण मल्होत्रा (Karan Malhotra) ने अपनी इस फिल्म के एक्‍शन सीन काफी अलग तरीके से ड‍िजाइन किए हैं. इस फिल्‍म के एक ट्रेन एक्‍शन सीक्वेंस में रणबीर फुल एक्‍शन मोड में नजर आने वाले हैं. इस सीन के ल‍िए करण को सन 1800 के दशक की 400 फुट की ट्रेन का निर्माण करना पड़ा.

इस स्‍पेशल एक्‍शन सीक्‍वेंस के बारे में बात करते हुए करण कहते हैं, “हमारे एक्शन सेट ड‍िजाइन कुछ इस तरह से तैयार किया गया है जो शमशेरा के दर्शकों को एक ब‍िलकुल नया अनुभव देगा. एक्‍शन की ये भव्‍यता आपको स‍िनेमाघरो में दंग कर देगी. हालांकि, हमने जो कुछ भी किया है उसको लेकर हम बिल्कुल क्लीयर थे. फिल्‍म के सेट का हर ह‍िस्‍सा उस दौर को ही द‍िखाता है ज‍िसमें इस फिल्‍म की कहानी है. ऐसा ही एक लार्जर-दैन-लाइफ एक्शन सीक्वेंस ट्रेन में फिल्माया गया है. हमारे सामने कई चुनौतियां थीं क्योंकि 1800 के दशक की ट्रेन मिलना संभव नहीं था.’

वह आगे कहते हैं, “तब हमने उस सीक्वेंस के लिए लगभग 400-फुट की ट्रेन बनाई. ये एक बहुत बड़ा काम था! शमशेरा की प्रोडक्शन डिजाइन और वाईएफएक्स टीम को मैं ये ज‍िम्‍मेदारी बखूबी न‍िभाने के ल‍िए मैं बधाई देता हूं. इस ट्रेन को उसकी ग्लोरी के साथ बनाने में लगभग एक महीने का समय लगा. मुझे ट्रेन में एक बड़ा एक्शन सीक्वेंस करना था और मैं यह दिखाने को लेकर तय कर चुका था कि इस तरह का सीक्वेंस बड़े पर्दे पर कितना भव्य दिख सकता है.’

400 foot Train, Ranbir Kapoor One take Massive Action Sequence, Shamshera, ranbir kapoor movies, Shamshera release date, how to watch Shamshera, when Shamshera relesing, रणबीर कपूर, शमशेरा

इस ट्रेन को बनाने में 1 महीने का वक्‍त लगा.

न‍िर्देशक करण मल्‍होत्रा ने आगे बताया, “मैं इसे वन टेक में करना चाहता था ताकि इसको देखकर दर्शकों की धड़कने बढ़ जाएं, ऐसा अभूतपूर्व सीन देखकर वे हैरान रह जाएं! इस सीन को करने का क्रेडिट रणबीर को जाता है. मुझे याद है कि शूटिंग के बाद मैंने उसे कहा था कि वह एक्शन फिल्में करने के लिए पैदा हुए हैं. शमशेरा में एक्शन हीरो के रूप में उन्होंने क्या किया है, यह समझने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.’

बता दें कि रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त स्‍टारर फिल्‍म ‘शमशेरा’ की कहानी काल्पनिक शहर काजा के बैकग्राउंड में फिल्माई गई है, जहां एक क्रूर दबंग जनरल शुद्ध सिंह ने एक लड़ाकू जनजाति को कैद करके, उनको गुलाम बनाकर रखा है, जहां उन्हें प्रताड़ित किया जाता है. यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो गुलाम बना, एक ऐसा गुलाम जो लीडर बना और फिर अपने कबीले के लिए एक लीजेंड बन गया. वह अपने लोगों की आजादी और सम्मान के लिए अथक संघर्ष करता है, ज‍िसका नाम है शमशेरा. ये फिल्‍म फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में 22 जुलाई को रिलीज होगी.

Tags: Ranbir kapoor, Shamshera

image Source

Enable Notifications OK No thanks