सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का मार्केट कैप 1.91 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, कैसा चल रहा मार्केट का ट्रेंड?


हाइलाइट्स

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा.
सबसे ज्यादा लाभ में बजाज फाइनेंस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज रहीं.
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,498.02 अंक लाभ में रहा.

नई दिल्ली. सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,91,622.95 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे ज्यादा लाभ में बजाज फाइनेंस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रहीं. पिछले दो हफ्ते से घरेलू बाजार में लगातार तेजी देखने को मिल रही है.

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,498.02 अंक या 2.67 प्रतिशत के लाभ में रहा. सेंसेक्स की कंपनियों मे बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 57,673.19 करोड़ रुपये बढ़कर 4,36,447.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें- Q1 Results: बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा 79% बढ़ा, जानिए अन्य कंपनियों के नतीजे

आईटी शेयरों में तेजी

टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में 47,494.49 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 12,07,779.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 23,481.09 करोड़ रुपये बढ़कर 7,97,251.18 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस की 18,219 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,52,012.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

बैंकिंग में सबसे ज्यादा तेजी

एचडीएफसी का मूल्यांकन 14,978.42 करोड़ रुपये बढ़कर 4,31,679.65 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का 12,940.69 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,71,397.99 करोड़ रुपये रहा. आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 12,873.62 करोड़ रुपये बढ़कर 5,69,400.43 करोड़ रुपये पर और रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. का मूल्यांकन 3,962.45 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 16,97,208.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें- Changes from 1 August : कल से होने वाले हैं 5 अहम बदलाव, क्या होगा आप पर असर?

 एलआईसी का मार्केट कैप

हालांकि, जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मार्केट कैप 7,020.75 करोड़ रुपये टूटकर 4,28,739.97 करोड़ रुपये रह गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार मूल्यांकन में 810.61 करोड़ रुपये का नुकसान रहा और यह 6,19,551.97 करोड़ रुपये पर आ गया. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी और एलआईसी का स्थान रहा.

भारतीय शेयर बाजार में पिछले दो सप्ताह से लगातार तेजी देखने को मिल रही है. कंपनियों के अच्छे नतीजों के साथ ही बाजार को विदेशी निवेशकों का सपोर्ट भी मिलने लगा है. लगातार 9 महीने की बिकवाली के बाद एक बार फिर एफपआई वापस भारत में पैसा लगाने लगे हैं. सवा दो लाख करोड़ की भारी बिकवाली के बाद अब फिर से खरीदारी देखने को मिल रही है. लिहाजा मार्केट में तेजी का रूख बना हुआ है.

Tags: Market, Market cap, Share market, Stock Markets

image Source

Enable Notifications OK No thanks