शेयर बाजार में हाहाकार, 1062 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम


नई दिल्ली. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार ने हरे निशान पर करोबार की शुरुआत की. बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 506 अंक या 0.96 फीसदी बढ़कर 53,048 के स्तर पर और एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 142 अंक या 0.91 फीसदी बढ़त के साथ 15,835 के स्तर पर खुला. सेंसेक्स- निफ्टी 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार 5वें दिन बिकवाली देखने को मिली है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1061.99 अंक यानी 2.02 फीसदी की गिरावट के साथ 51,479.40 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 343.80 अंक यानी 2.19 फीसदी टूटकर 15348.35 के स्तर पर बंद हुआ.

टॉप लूजर और गेनर
गुरुवार के कारोबार में HUL, Nestle India और Britannia Industries निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Hindalco Industries, Tata Steel, Coal India, Tata Motors और ONGC निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

एक दिन पहले लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
बीते कारोबारी सत्र यानी बुधवार को कारोबार के बाद अंत में गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 152 अंक फिसलकर 52,541 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 40 अंक टूटकर 15,692 के स्तर पर बंद हुआ था.

SBI से घर के लिए लोन लेना हुआ महंगा
देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्‍टेट बैंक ने होम लोन (SBI Home Loan) की न्यूनतम ब्याज दर में इजाफा कर दिया है. होम लोन की नई दरें बुधवार, 15 जून, से लागू हो गई हैं. बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिग रेट (MCLR) को 0.20 फीसदी बढ़ाया है. यह भी 15 जून से लागू हो चुका है. भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट में 50 बेसिस प्‍वाइंट्स की बढ़ोतरी करने के बाद भारतीय स्‍टेट बैंक ने यह कदम उठाया है.

Tags: BSE, Nifty, NSE, Sensex, Share market

image Source

Enable Notifications OK No thanks