Budget 2022: बजट के बाद मार्केट में आता है बड़ा उतार चढ़ाव, जानें इस साल कैसी रह सकती है बाजार की चाल


नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) आज 11 बजे बजट 2022 पेश करेंगी. इस बार के बजट में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार कुछ बड़ा ऐलान कर सकती है. बता दें कि बजट के बाद शेयर बाजारों में बड़ा उतार चढ़ाव होता है. मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि इस सप्ताह केंद्रीय बजट, मैक्रो डेटा और आरबीआई नीति को देखकर ही बाजार की चाल तय होगी. निवेशकों की पूरी नजर बजट और आरबीआई पॉलिसी पर बनी हुई है.

आर्थिक सर्वे में 8% जीडीपी विकास दर का दावा
इकोनॉमिक सर्वे 2021-22 सोमवार को लोकसभा में पेश किया गया था. इकोनॉमिक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक 2022-23 में 8 प्रतिशत से 8.5 प्रतिशत की वृद्धि दर का अनुमान लगाया गया है. हालांकि यह पूर्वानुमान कुछ महीनों पहले एनएसएसओ द्वारा मौजूदा वित्त वर्ष (2021-22) के दिए गए 9.2 पूर्वानुमान के मुकाबले विकास दर में गिरावट है.

ये भी पढ़ें: Budget 2022 Stock Market Live Update: बजट से पहले बाजार का मूड Positive, SGX Nifty हरे निशान में

कैसा रहा था सोमवार को बाजार
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की बात करें तो इस पर भी बाजार का फोकस रहेगा. बता दें कि निवेश के अलावा वैश्विक रुझानों पर भी नजर रखी जाएगी. बजट से पहले सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने जोरदार बढ़त दिखाई. सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 813.94 अंकों की बढ़त के साथ 58014.17 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 237 अंकों की तेजी के साथ 17,339.85 पर क्लोज हुआ. निफ्टी बैंक में 285.94 अंकों की तेजी देखने को मिली.

10 में से 6 बार लाल निशान पर रहा सेंसेक्स
पिछले 10 साल में 4 साल ऐसा रहा जब बजट पेश होने के दिन बाजार हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहा. साल 2011, 2015, 2017 और 2019 में सेंसेक्स क्रमशः 0.69 फीसदी, 0.48 फीसदी, 1.75 फीसदी ओर 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं 2012 और 2013 में बजट पेश किए जाने के दिन बीएसई सेंसेक्स करीब 1 फीसदी से ज्यादा लुढ़का था. इसी प्रकार 2014, 2016 और 2018 में यह क्रमशः 0.28 फीसदी, 0.66 फीसदी और 0.16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी.

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Prices Today: बजट के दिन क्या है पेट्रोल डीजल का हाल, एक क्लिक में जानें अपने शहर का रेट

2021 में कैसा रहा था बाजार
पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा बढ़त 2021 के बजट में देखने को मिली. 2021 में निफ्टी लगभग 5% तक ऊपर चढ़ गया था. जाहिर है निवेशकों को वित्त मंत्री द्वारा किए गए ऐलान पसंद आए थे. लेकिन इससे एक साल पहले, मतलब 2020 के बजट के दिन निफ्टी में 2% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी.

Tags: Budget, Stock market, Stock market today

image Source

Enable Notifications OK No thanks