तीसरा टी20: ऋतुराज की वापसी तय, आवेश खान को मिलेगा डेब्यू का मौका? जानें क्या हो सकती है प्लेइंग-11


सार

टीम इंडिया सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। उसकी नजर वनडे के बाद अब टी20 सीरीज को भी 3-0 से जीतने पर होगी। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम दौरे पर अपना पहला मैच जीतना चाहेगी। इस मुकाबले में दोनों टीमें कई बदलाव कर के साथ उतर सकती है।

ख़बर सुनें

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला कोलकाता में रविवार (20 फरवरी) को खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। उसकी नजर वनडे के बाद अब टी20 सीरीज को भी 3-0 से जीतने पर होगी। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम दौरे पर अपना पहला मैच जीतना चाहेगी। इस मुकाबले में दोनों टीमें कई बदलाव कर के साथ उतर सकती है। भारतीय टीम ऋतुराज गायकवाड़ और आवेश खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है।

गायकवाड़ का इंतजार यहां समाप्त हो सकता है। बेहतरीन फॉर्म में होने के बावजूद उन्हें अब तक सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला है। तीसरे टी20 में ऋषभ पंत और विराट कोहली नहीं खेलेंगे। उन्हें 10 दिनों के लिए ब्रेक मिला है। ऐसे में गायकवाड़ को यहां मौका मिल सकता है। ऋतुराज ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू किया था। उसके बाद से उन्हें खेलने का अवसर नहीं मिला।

ईशान के लिए ऋतुराज बैठे रहे बाहर
गायकवाड़ को न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में तो शामिल किया गया, लेकिन ईशान किशन के खेलने के कारण वे बाहर ही रहे। कोहली के नहीं होने के कारण ऋतुराज की वापसी होगी और वे रोहित के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। ईशान किशन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
आईपीएल और विजय हजारे में ऋतुराज ने बरसाए थे रन
ऋतुराज ने श्रीलंका के खिलाफ दो टी20 में 21 और 14 रन की पारी खेली थी। इसके बाद आईपीएल के दूसरे चरण में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने पूरे सीजन में 16 मैच खेले थे और सबसे ज्यादा 635 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 45.35 का रहा था। विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज ने पांच मैचों में चार शतकों की बदौलत 150.75 की औसत से 603 रन बनाए थे।
आवेश को मौका देंगे कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित?
कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में आवेश खान को डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं। ऋतुराज की तरह आवेश भी लंबे समय से बेंच पर ही बैठे हैं। वे टीम के साथ पिछले कई दौरों से हैं, लेकिन खेलने का अवसर नहीं मिल सका है। आवेश ने आईपीएल के 16 मैच में 24 विकेट लिए थे। वे तीसरे टी20 में हर्षल पटेल की जगह खेल सकते हैं। ऋषभ पंत के स्थान पर श्रेयस अय्यर की वापसी होनी तय है।

तीसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: 
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, हर्षल पटेल/आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई।

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन:
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलेन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अकील हुसैन, शेल्डन कॉटरेल/डोमिनिक ड्रैक्स।

विस्तार

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला कोलकाता में रविवार (20 फरवरी) को खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। उसकी नजर वनडे के बाद अब टी20 सीरीज को भी 3-0 से जीतने पर होगी। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम दौरे पर अपना पहला मैच जीतना चाहेगी। इस मुकाबले में दोनों टीमें कई बदलाव कर के साथ उतर सकती है। भारतीय टीम ऋतुराज गायकवाड़ और आवेश खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है।

गायकवाड़ का इंतजार यहां समाप्त हो सकता है। बेहतरीन फॉर्म में होने के बावजूद उन्हें अब तक सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला है। तीसरे टी20 में ऋषभ पंत और विराट कोहली नहीं खेलेंगे। उन्हें 10 दिनों के लिए ब्रेक मिला है। ऐसे में गायकवाड़ को यहां मौका मिल सकता है। ऋतुराज ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू किया था। उसके बाद से उन्हें खेलने का अवसर नहीं मिला।

ईशान के लिए ऋतुराज बैठे रहे बाहर

गायकवाड़ को न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में तो शामिल किया गया, लेकिन ईशान किशन के खेलने के कारण वे बाहर ही रहे। कोहली के नहीं होने के कारण ऋतुराज की वापसी होगी और वे रोहित के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। ईशान किशन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।



Source link

Enable Notifications OK No thanks