मानसून में बढ़ जाता है मलेरिया का खतरा, जानिए क्या हैं इसके लक्षण


Malaria in Monsoon –  मानसून शुरू होते ही मच्छरों से होने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. बात चाहे डेंगू की हो या मलेरियाकी. मलेरिया प्लाज्मोडियम नामक पैरासाइट से फैलता है. इसके लक्षणों में बुखार और शरीर में दर्द होना शामिल हैं. हाई फीवर आने मलेरिया का सबसे बड़ा लक्षण होता है.

मायोक्लिनिक के अनुसार पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े, सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल, मलेरिया के मच्छर के काटने से बचा सकता है. इसके ऐसे लक्षणों से ही इसकी पहचान की जा सकती है. ऊपर बताए गए लक्षण दिखते ही डॉक्टर से मिलना ज़रूरी होता है. लक्षण दिखने के तुरंत बाद डॉक्टर के पास जाना चाहिए. आइए जानते हैं मलेरिया के लक्षणों के बारे में, ताकि इससे बचाव किया जा सके.

इसे भी पढ़ें: ऑटिज्म क्या है? इस डिसऑर्डर से जूझ रहे बच्चों की ऐसे करें देखभाल

मलेरिया के लक्षण
-काफी तेज बुखार आना.
-सर्दी लगना और कंपकंपी महसूस होना.
-सारा दिन चिड़चिड़ा महसूस होना और इरिटेट रहना.
-असहज रहना.
-डायरिया होना.
-मसल्स औरजॉइंट्स में दर्द होना.
-तेज-तेज सांस लेना.
-हार्ट रेट का बढ़ जाना.
-पेट में दर्द होना.
-खांसी आना.

कई लोगों में साइकिल मलेरिया अटैक देखने को मिल सकता है. इस स्थिति में सबसे पहले ठंड लगने लगती है और बाद में बुखार आ जाता है. थोड़ी देर बाद शरीर में पसीना आने लगता है और फिर सामान्य तापमान हो जाता है.आमतौर पर संक्रमित मच्छर के काटने के एक हफ्ते बाद मलेरिया के लक्षण देखने को मिलते हैं. हालांकि कुछ मच्छरों के परजीवी (डॉरमेंट) शरीर में साल भर तक रह सकते हैं.

ये भी पढ़ें: डायबिटीज में लापरवाही से बढ़ जाता है शुगर लेवल, इन बातों का रखें ध्यान

कैसे करें बचाव
अपनी स्किन को पूरी तरह से कवर रखें, ताकि मच्छर हाथ पैरों को न काट सकें.
-स्किन पर इंसेक्ट रिपेलेंट लगाएं, ताकि मच्छरों के काटने का खतरा कम हो सके.
-मच्छरों से बचने के लिए नेट लगा कर ही सोएं.
-कपड़ों पर भी मच्छर रिपेलेंट लगाएं, ताकि मच्छर कपड़ों के ऊपर से न काट सकें.
-अगर इस मौसम में किसी ऐसी जगह जा रहे हैं, जहां मच्छरों ज़्यादा हैं, तो वहां बाहर निकलने से बचें.
– कमरे के खिड़की-दरवाज़े बंद रखें, ताकि मच्छर घर में न आ सके.
-मच्छर सुबह और शाम के समय ज्यादा देखे जाते हैं, इसलिए इस समय अपना खास ध्यान रखें.

Tags: Health problems, Lifestyle, Malaria

image Source

Enable Notifications OK No thanks