Stock Market : बड़ी गिरावट पर खुला बाजार, सेंसेक्‍स 600 अंक टूटा तो निफ्टी 16,600 के करीब


नई दिल्‍ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने बुधवार को एक बार फिर कमजोर शुरुआत की. सेंसेक्‍स और निफ्टी ने बड़ी गिरावट के साथ ट्रेडिंग शुरू की.

निवेशकों ने एक बार फिर ग्‍लोबल फैक्‍टर के दबाव में बिकवाली शुरू कर दी और बाजार खुलते ही सेंसेक्‍स 600 अंक नीचे आ गया. ओपनिंग सेशन में सेंसेक्‍स 618 अंक टूटकर 55,629.30 पर खुला और निफ्टी 21 अंकों की गिरावट के साथ 16,593.10 पर खुला. सुबह 9.24 बजे सेंसेक्‍स 613 अंकों की गिरावट के साथ 55,700 के पास कारोबार कर रहा था. निफ्टी भी 144 अंक गिरकर 16,650 पर ट्रेडिंग कर रहा था.

ये भी पढ़ें – Russia-Ukraine War : 110 डॉलर के पार पहुंचा Crude, IEA ने दी दुनिया को चेतावनी

इन स्‍टॉक्‍स पर निवेशकों की नजर
सेक्‍टरवाइज देखें तो बाजार में आज मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है. बैंक और ऑटो सेक्‍टर के शेयरों में जहां गिरावट दिख रही है, वहीं मेटल के शेयर आज बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं. एक्‍सपर्ट का कहना है कि रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से ग्‍लोबल मार्केट में कमोडिटीज के दाम बढ़ रहे हैं, जिससे निवेशक मेटल सेक्‍टर के शेयरों पर बढ़कर दांव लगा रहे हैं. आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट दिख रही है.

ये भी पढ़ें – Petrol Diesel Prices Today: क्रूड पहुंचा 104 डॉलर तो बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने शहर का नया रेट

एशियाई बाजारों की भी कमजोर शुरुआत
एशिया के प्रमुख शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत हुई. सिंगापुर के एक्‍सचेंज पर 0.78 फीसदी तो जापान में 1.33 फीसदी की गिरावट दिखी. ताइवान में भी 0.32 फीसदी नुकसान पर कारोबार शुरू हुआ. सिर्फ दक्षिण कोरिया के बाजार में 0.06 फीसदी की तेजी दिखी. यूरोपीय बाजार भी एक दिन पहले करीब 4 फीसदी गिरावट पर बंद हुए थे.

Tags: Sensex, Share market

image Source

Enable Notifications OK No thanks