बगहा में पंचायत का तालिबानी फैसला, नाबालिग रेप पीड़िता की आबरू की कीमत लगाई 2 लाख रुपये


(मुन्ना राज)

बगहा. बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा (Bagaha) में नाबालिग लड़की के साथ रेप (Minor Girl Rape) का मामला सामने आया है. इस मामले में पंचायत बैठी जिसमें पंचों ने पीड़िता की आबरू का मोल दो लाख रुपए लगाया है. घटना भैरोगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की है. चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी ने पंचों के सामने एक पंचनामा तैयार किया है जिसमें उसने स्वीकार किया है कि उसने लड़की के साथ दुष्कर्म किया. उसने इसके लिए जुर्माना के रूप में दो लाख रुपए देने की बात कही है.

बताया जा रहा है कि यह मामला लगभग छह माह पुराना है. जहां पीड़ित लड़की के पड़ोस में रहने वाले 60 वर्षीय मुखलाल शाह ने खाना बनाने के लिए लड़की के पिता की स्वीकृति लेकर उसे अपने यहां बुलाया. यहां उसने लड़की के साथ जबरन संबंध स्थापित (रेप) कर लिया जिससे वो गर्भवती हो गई. इसका पता चलने पर समाज और लोक-लाज के भय से लड़की के परिजनों ने उसका गर्भपात करवा दिया.

डरा धमका कर फिर दोबारा बनाये संबंध
इस घटना के कुछ दिन बाद आरोपी मुखलाल शाह ने पीड़िता को डरा-धमका कर फिर दो बार संबंध बनाये. लड़की ने अपने परिजनों से आपबीती सुनाई जिसके बाद वो उसे लेकर थाना पहुंचे और आवेदन दिया. जैसे ही इसकी सूचना गांववालों को हुई इस मसले पर पंचायत बैठा दिया जिसमें आरोपी के द्वारा पीड़िता को दो लाख रुपये देने पर सहमति जताने पर मामले को रफा-दफा कर दिया. इसके बाद पीड़िता के परिजनों के द्वारा महिला थाना से आवेदन वापस ले लिया गया.

मामले में एसपी ने थानेदार को किया निलंबित
इस मामले से जुड़ा हुआ पंचायतनामा जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है वो तेजी से वायरल होने लगा. जब यह बात पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण कुमार जाधव के पास पहुंची तो उन्होंने कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष उमाशंकर मांझी को निलंबित कर दिया. एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि भैरोगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने रेप किया था. जिसके बाद स्थानीय स्तर पर इसकी पंचायती की गई थी. इसके लेकर पीड़िता की मां के द्वारा महिला थाना में लिखित आवेदन दिया गया था. बावजूद इसके महिला थाना अध्यक्ष के द्वारा आरोपी पर प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज नहीं की गई.

एसपी ने बताया कि मिली जानकारी के आधार पर जांच की गई तो मामला सही पाया गया इसलिए एफआईआर दर्ज करने के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में महिला थाना अध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है.

आपके शहर से (पश्चिमी चंपारण)

पश्चिमी चंपारण

  • बोचहां उपचुनाव : तेजस्वी यादव का दावा- RJD जीती तो ढाई साल में 10 साल के बराबर काम करेगी

    बोचहां उपचुनाव : तेजस्वी यादव का दावा- RJD जीती तो ढाई साल में 10 साल के बराबर काम करेगी

  • बिहार सरकार दे रही है 20000 रुपये, 12वीं तक के छात्रों के लिए बड़ा मौका

    बिहार सरकार दे रही है 20000 रुपये, 12वीं तक के छात्रों के लिए बड़ा मौका

  • JDU का जवाबी अशोक जयंती समारोह, कहा- किसी की कृपा से CM नहीं हैं नीतीश कुमार, जनता ने चुना है

    JDU का जवाबी अशोक जयंती समारोह, कहा- किसी की कृपा से CM नहीं हैं नीतीश कुमार, जनता ने चुना है

  • पटना में हरी सब्जियों के दाम में लगी 'आग', आम लोगों की थाली का जायका हुआ ख़राब

    पटना में हरी सब्जियों के दाम में लगी ‘आग’, आम लोगों की थाली का जायका हुआ ख़राब

  • BSEB 12th Compartmental Exam 2022: अप्रैल में होगी बिहार बोर्ड की कंपार्टमेंटल परीक्षा, देखें शेड्यूल

    BSEB 12th Compartmental Exam 2022: अप्रैल में होगी बिहार बोर्ड की कंपार्टमेंटल परीक्षा, देखें शेड्यूल

  • ग्रामीणों ने डीप बोरिंग पर लगा रखी है पाबंदी, सरकार से कुएं की करते हैं मांग; पढ़ें भूजल संरक्षण की अनोखी कहानी

    ग्रामीणों ने डीप बोरिंग पर लगा रखी है पाबंदी, सरकार से कुएं की करते हैं मांग; पढ़ें भूजल संरक्षण की अनोखी कहानी

  • गंगा नदी में पलटी नाव, गेहूं की फसल काटने जा रहे 3 मजदूर लापता, तलाश में जुटी SDRF की टीम

    गंगा नदी में पलटी नाव, गेहूं की फसल काटने जा रहे 3 मजदूर लापता, तलाश में जुटी SDRF की टीम

  • CM नीतीश बोले- विधान परिषद के नतीजे चौंकाने वाले, बोचहां उपचुनाव में जीत का किया दावा

    CM नीतीश बोले- विधान परिषद के नतीजे चौंकाने वाले, बोचहां उपचुनाव में जीत का किया दावा

  • सबसे बड़ा सवाल- सम्राट अशोक की जयंती मनाने की शुरुआत किसने की? जानें CM नीतीश कुमार का जवाब

    सबसे बड़ा सवाल- सम्राट अशोक की जयंती मनाने की शुरुआत किसने की? जानें CM नीतीश कुमार का जवाब

  • लालू नहीं नीतीश से प्रभावित हैं RJD प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे, क्‍या होगा उनका अगला कदम?

    लालू नहीं नीतीश से प्रभावित हैं RJD प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे, क्‍या होगा उनका अगला कदम?

पश्चिमी चंपारण

Tags: Bagaha news, Bihar News in hindi, Crime News, Minor girl rape



Source link

Enable Notifications OK No thanks