काम की बात: अब ब्लूटूथ से ट्रांसफर कर सकेंगे eSIM, यह है तरीका


टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 10 Jun 2022 01:05 PM IST

ख़बर सुनें

ई-सिम की शुरुआत एपल ने अपने आईफोन के साथ की थी। उसके बाद सैमसंग ने भी अपने फोन में eSIM का सपोर्ट दिया। ई-सिम का एक्टिवेशन सॉफ्टवेयर के जरिए होता है और आपको किसी फिजिकल सिम की जरूरत नहीं होती। पहले ई-सिम कार्ड को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता था लेकिन अब यह संभव है।

एपल ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ eSIM ट्रांसफर की सुविधा दी है। अब आप ब्लूटूथ के जरिए अपने आईफोन के eSIM को ट्रांसफर कर सकते हैं। आमतौर पर नए फोन में सिम को लेकर दिक्कत होती थी, क्योंकि हर बार नए फोन को बदलने पर सिम कार्ड को डिलीट करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

एपल ने iOS 16 के साथ eSIM को ब्लूटूथ के जरिए ट्रांसफर करने की सुविधा दी है। iOS 16 के बाद वाले ओएस में भी यह सुविधा मिलेगी। आईओएस 16 के साथ एपल ने सिम कार्ड के लिए दो विकल्प दिए हैं। पहला यह है कि आप eSIM को आईफोन में ब्लूटूथ के जरिए ट्रांसफर करें और दूसरा यह है कि अपनी टेलीकॉम कंपनी से ई-सिम के लिए कोड मांगें।

iOS 16 के साथ नए आईफोन को सेटअप करने के दौरान ही आपको सेटअप सेलुलर का विकल्प मिलेगा। उस दौरान आपसे eSIM कार्ड ट्रांसफर के लिए ब्लूटूथ और क्यूआर कोड का विकल्प मिलेगा जिनमें से आप किसी भी एक विकल्प को चुन सकते हैं। वास्तव में एपल का यह कदम शानदार और काबिल-ए-तारीफ है।

ई-सिम (E-Sim) का पूरा नाम एम्बेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल (Embedded Subscriber Identity Module) होता है। ये मोबाइल फोन में लगने वाला एक वर्चुअल सिम होता है। ई-सिम के जरिए आप फोन, मैसेज समेत सभी काम कर पाएंगे, लेकिन आपको इसे फोन में लगाने की जरूरत नहीं होगी। 

ई-सिम का सबसे बड़ा फायदा है कि अगर आप अपने सिम की कंपनी बदलना चाहते हैं, तो आपको सिम कार्ड नहीं बदलना होगा। इसके अलावा फोन के खराब हो जाने या भीग जाने की स्थिति में सिम प्रभावित नहीं होगा।  

विस्तार

ई-सिम की शुरुआत एपल ने अपने आईफोन के साथ की थी। उसके बाद सैमसंग ने भी अपने फोन में eSIM का सपोर्ट दिया। ई-सिम का एक्टिवेशन सॉफ्टवेयर के जरिए होता है और आपको किसी फिजिकल सिम की जरूरत नहीं होती। पहले ई-सिम कार्ड को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता था लेकिन अब यह संभव है।

एपल ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ eSIM ट्रांसफर की सुविधा दी है। अब आप ब्लूटूथ के जरिए अपने आईफोन के eSIM को ट्रांसफर कर सकते हैं। आमतौर पर नए फोन में सिम को लेकर दिक्कत होती थी, क्योंकि हर बार नए फोन को बदलने पर सिम कार्ड को डिलीट करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।



Source link

Enable Notifications OK No thanks