Scorpio-N खरीदने के लिए जबरदस्त जुनून, तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, 30 मिनट में 1 लाख से ज्यादा बुकिंग


हाइलाइट्स

स्कॉर्पियो-एन ने 30 मिनट के भीतर 1 लाख से ज्यादा बुकिंग हासिल की है.
बुकिंग शुरू होने के एक मिनट के भीतर ही पहले 25,000 ऑर्डर मिल गए थे.
स्कॉर्पियो-एन की कीमत 11.99 लाख रुपये से लेकर 23.90 लाख रुपये के बीच है.

नई दिल्ली. महिंद्रा ने आज यानी 30 जुलाई सुबह 11 बजे से भारत में आधिकारिक तौर पर बिल्कुल-नई Scorpio-N की बुकिंग शुरू कर दी है. कमाल की बात यह है कि लॉन्च होने से पहल ही नई एसयूवी ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन ने 30 मिनट के भीतर 18,000 करोड़ रुपये की 1 लाख से ज्यादा बुकिंग हासिल की है. दरअसल, कंपनी का दावा है कि बुकिंग शुरू होने के एक मिनट के भीतर ही पहले 25,000 ऑर्डर मिल गए थे.

नई 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की कीमत 11.99 लाख रुपये से लेकर 23.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक रखी गई है. इस मिड-साइज एसयूवी की शुरुआती कीमत केवल पहली 25,000 बुकिंग के लिए ही मान्य होगी, जिसके बाद कंपनी डिलीवरी के समय बढ़ी हुई कीमतों को चार्ज करेगी.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! Maruti ने उठाया नई Grand Vitara से पर्दा, खूबियों से भरपूरी है ये SUV

15 अगस्त तक बदल सकते हैं बुक किया हुआ वेरिएंट
महिंद्रा ग्राहकों को 15 अगस्त तक बुक किए गए वेरिएंट और कलर समेत अपनी बुकिंग जानकारी में बदलाव करने का ऑप्शन दे रही है. महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की डिलीवरी 26 सितंबर से शुरू होगी. कंपनी के अनुसार, स्कॉर्पियो-एन की 20,000 से ज्यादा इकाइयों को दिसंबर 2022 तक डिलीवर करने की योजना है और टॉप-स्पेक जेड 8 एल वेरिएंट प्राथमिकता से रोल-आउट किया जाएगा.

स्कॉर्पियो-एन में मिलेगा डीजल इंजन का ऑप्शन
कंपनी का कहना है कि वे अगस्त 2022 के आखिर तक ग्राहकों को अपनी स्कॉर्पियो-एन की डिलीवरी की तारीख के बारे में जानकारी देंगे. एसयूवी के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई स्कॉर्पियो-एन को भारत में दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है. इसमें 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर है, जो 197 bhp और 380 Nm जनरेट करती है. दूसरा इंजन 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन है, जो वैरिएंट के आधार पर 173 bhp और 400 Nm तक का की पावर जनरेट करता है.

ये भी पढ़ें- Citroen C3 भारत में लॉन्च, टाटा पंच और किआ सोनेट को देगी टक्कर, कीमत सिर्फ ₹5.70 लाख से शुरू

ढेर सारे फीचर्स से भरी नई स्कॉर्पियो
ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और महिंद्रा के 4 XPLOR 4WD सिस्टम के साथ 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर एटी शामिल हैं. बिल्कुल-नई Mahindra Scorpio-N में भी ढेर सारे फ़ीचर्स हैं. यह मिड-साइज SUV, Tata Safari, MG Hector Plus, Hyundai Alcazar, Mahindra XUV700, Jeep Compass समेत 30 लाख रुपये से कम कीमत वाली SUVs को कड़ी टक्कर देगी.

Tags: Auto News, Autofocus, Mahindra and mahindra, Scorpio

image Source

Enable Notifications OK No thanks