नई स्कॉर्पियो के लिए शनिवार से शुरू होगी बुकिंग, धांसू फीचर्स से लैस है एसयूवी


हाइलाइट्स

नई 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध कराया गया है.
स्कॉर्पियो N के लिए कंपनी शनिवार से बुकिंग लेना शुरू कर रही है.
न्यू जेनेरेशन स्कॉर्पियो एसयूवी की डिलिवरी आगामी 26 सितंबर से होगी.

नई दिल्ली. महिंद्रा एंड महिंद्रा शनिवार यानी 30 जुलाई 2022 से नई स्कॉर्पियो-एन एसयूवी (Scorpio N SUV) के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर देगी. हालांकि इस कार की डिलिवरी 26 सितंबर से होगी. कार निर्माता ने पहले ही अपने सभी पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की कीमतों का खुलासा कर दिया है जो 11.99 लाख रुपये से 23.9 लाख रुपये के प्राइस टैग के बीच आते हैं.

सभी वेरियंट्स की कीमत
नए 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पेट्रोल मॉडल की कीमत 11.99 लाख रुपये से 20.95 लाख रुपये के बीच है. वहीं बात करें डीजल वेरिएंट की तो इसकी कीमत 12.49 लाख रुपये से 23.9 लाख रुपये के बीच है. SUV मॉडल लाइनअप में डीजल इंजन के साथ तीन AWD वेरिएंट (Z4, Z8 और Z8L) शामिल हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 18.4 लाख रुपये, 21.9 लाख रुपये और 23.9 लाख रुपये है. डीजल 2WD ऑटोमैटिक वेरिएंट का प्राइस 15.95 लाख रुपये से 21.45 लाख रुपये के बीच है.
बायर्स के पास तीन पेट्रोल ऑटोमेटिक ऑप्शन Z4, Z8 और Z8Lभी हैं. जिनकी कीमत क्रमशः 15.45 लाख रुपये, 18.95 लाख रुपये और 20.95 लाख रुपये है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

यह भी पढ़ें : कारों के लिए कितना जरूरी है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ? कैसे करता है काम, पूरी डिटेल

इंजन और पावर
पावरट्रेन की बात करें तो नई 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध कराया गया है – एक 2.0-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल और एक 2.2-लीटर mHawk डीजल. पेट्रोल मोटर 200bhp की पीक पावर और 370Nm (MT)/380Nm (AT) टार्क टॉर्क जेनेरेट करती है. वहीं डीजल यूनिट का बेस वेरियंट 300Nm के साथ 130bhp और टॉप वेरिएंट 370Nm (MT)/400Nm (AT) के साथ 175bhp पावर जेनेरेट करने में सक्षम है. दोनों इंजनों में 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है.

यह भी पढ़ें : कारों में कैसे काम करता है ‘इनसाइड इंटरनेट’, यहां समझें ‘कनेक्टेड कार’ का पूरा गणित

आधुनिक फीचर्स से लैस
स्कॉर्पियो के न्यू जेनेरेशन मॉडल में कई शानदार फीचर दिए गए हैं. इस मॉडल में एड्रेनोएक्स एआई-आधारित 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कनेक्टेड कार टेक, एयर प्यूरीफायर, बिल्ट-इन एलेक्सा वॉयस असिस्टेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं. इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक प्रीमियम 3डी सोनी साउंड सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ईबीडी के साथ एबीएस, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स, हिल डिसेंट असिस्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कार्यक्रम, रियर पार्किंग कैमरा जैसे और भी कई फीचर्स नई स्कॉर्पियो में मिलते हैं.

Tags: Auto News, Car Bike News, Mahindra and mahindra

image Source

Enable Notifications OK No thanks