फ‍िर बर्न किए गए 150 मिलियन Shiba Inu टोकन, आखिर कहां जाकर रुकेगा यह सिलसिला


मीम क्रिप्‍टोकरेंसी के रूप में पॉपुलर ‘शीबा इनु’ (Shiba Inu) को डेट वॉलेट में भेजने का सिलसिला जारी है। अरबों की संख्‍या में अबतक शीबा इनु कॉइंस को बर्न किया जा चुका है। यह सब भविष्‍य में इस क्रिप्‍टोकरेंसी की कीमतों में बढ़ोतरी के मद्देनजर किया जा रहा है। रिपोर्टों के अनुसार, जिस मकसद के साथ शीबा इनु टोकन को बर्न किया जा रहा है, वह लक्ष्‍य अभी दूर है। इस कॉइन के डेवलपर शीबा श्योतोशी कुसामा कह चुके हैं कि बड़े पैमाने पर शीबा इनु बर्न के लिए एक जरूरत ‘सच्चा सामुदायिक प्रयास’ है। यही वजह है कि बीते कुछ दिनों में और 150 मिलियन SHIB टोकन्‍स को बर्न कर दिया गया है।  

डेड वॉलेट ऐसे वॉलेट होते हैं, जो उपयोग में नहीं होते। इनमें मौजूद टोकन को ना तो किसी अन्य वॉलेट में भेजा जा सकता है और ना ही निकाला जा सकता है। इन वॉलेट्स में भेजे जाने के बाद टोकन सर्कुलेशन से बाहर हो जाते हैं और टोकनों की कुल सप्लाई कम हो जाती है। Shiba Inu टीम ने एक नया बर्निंग पोर्टल लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा टोकन को बर्न कर सर्कुलेशन से बाहर करना है। 

Source link

Enable Notifications OK No thanks