IND VS SA: हार के बाद भी दक्षिण अफ्रीका के टीम में नहीं होगा कोई बदलाव


विशाखापट्टनम. दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दबाव में आ गयी लेकिन कप्तान तेम्बा बावुमा ने कहा कि पांच मैचों की श्रृंखला में महज एक हार के बाद अपनी रणनीति में बदलाव करना मूखर्तापूर्ण होगा.जीत के लिये 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की धीमी शुरूआत हुई जिससे वे पहले तीन ओवर में केवल 15 रन ही जोड़ सके लेकिन बावुमा ने कहा कि, ‘बतौर टीम यह हमेशा ही हमारी रणनीति रही है.’

भारत से मिली 48 रन की हार के बाद बावुमा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेस में कहा, ‘पहले दो ओवर में हम हमेशा देखते हैं और फिर पारी में लय लाने की कोशिश करते हैं, फिर अपने बड़े खिलाड़ियों के लिए प्लेटफॉर्म तैयार करते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘यही रणनीति रही है जो हमारे लिये कारगर रही है और महज एक हार के बाद अपनी इस रणनीति में बदलाव करना थोड़ा मूखर्तापूर्ण होगा.

यह भी पढ़ें : युजवेंद्र की गेंद पर ऐसा क्या हुआ कि गुस्साए इरफान ने कर डाली नियम बदलने की मांग, बोले यह तो गलत है

यह भी पढ़ें : IND vs SA: हर्षल पटेल ने विशाखापट्टनम में लगाया विकेटों का चौका, जीत के बाद बताया अपना प्लान

बावुमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि उनके स्पिनरों ने हमें दबाव में ला दिया. हम दबाव से नहीं निपट सके और वापसी कर उन पर दबाव नहीं बना सके जैसा हमने पहले दो मैचों में किया था. हालत उनके स्पिनरों के अनुकूल थे. परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने के लिये उनके स्पिनरों की तारीफ करनी होगी.’

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने (भारत के गेंदबाज) काफी अच्छी गेंदबाजी की, उनके कप्तान ने मैच के शुरू में ही स्पिनरों को लगा दिया और मुझे लगता है कि इससे बड़ा अंतर पैदा हुआ. हमारे स्पिनर बाद में आये थे और हम मैदान पर इसी में पिछड़ गये. बल्लेबाजी में हम कोई भागीदारी नहीं बना सके और कोई लय नहीं बनी.पहले दो मैचों में हमने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन आज बल्लेबाजों के लिये दिन अच्छा नहीं रहा.’

विशाखापट्टनम में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए और अफ्रीका को जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में अफ्रीका की टीम शुरू से ही दबाव में दिखी और 19.1 ओवर में 131 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने 3 और हर्षल पटेल ने 4 विकेट लिए.

Tags: Harshal Patel, Ind vs sa, Yuzvendra Chahal

image Source

Enable Notifications OK No thanks