यूपी चुनाव : हर चुनावी रैली में ये दांव चलते हैं पीएम मोदी, लाखों की भीड़ से जरूर पूछते हैं ये एक सवाल


इलेक्शन डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: हिमांशु मिश्रा
Updated Wed, 23 Feb 2022 02:37 PM IST

सार

आज उत्तर प्रदेश में चौथे चरण की वोटिंग चल रही है। नौ जिलों की 59 सीटों पर चुनाव है। उधर, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांचवें चरण के लिए बाराबंकी में एक चुनावी रैली को संबोधित किया।  

बाराबंकी में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

बाराबंकी में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बाराबंकी में चुनावी रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री के निशाने पर समाजवादी पार्टी रही। अपने 38 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने समाजवादी पार्टी को परिवारवादी पार्टी बताया। आतंकवाद, गुंडागर्दी से लेकर भ्रष्टाचार तक के आरोप लगाए।  इस बीच, प्रधानमंत्री का एक ट्रेंड सामने आया है। यूपी चुनाव के दूसरे चरण के लिए शाहजहांपुर में उन्होंने अपनी पहली चुनावी रैली की थी। तब से लेकर अब तक वह करीब 16 चुनावी रैलियों को संबोधित कर चुके हैं। इन सभी रैलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वैक्सीन को लेकर एक सवाल जरूर पूछते हैं? 

 

हर रैली में ये प्रधानमंत्री बोलते हैं ये बात 

प्रधानमंत्री अपनी हर रैली में कोरोनाकाल और वैक्सीन का जिक्र करते हैं। बुधवार को उन्होंने बाराबंकी में भी इसे दोहराया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जिन 15 करोड़ लोगों को आज कोरोना के इस कठिन कालखंड में मुफ्त राशन मिल रहा है, वह सभी आज भारतीय जनता पार्टी की विजय के लिए जी जान से जुटे हुए हैं। जिन गरीबों, मध्यम वर्ग, बुजुर्गों को इस कोरोनाकाल में 28 करोड़ मुफ्त टीके लगे हैं, वो भाजपा के प्रतिनिधि बनकर उसकी जीत सुनिश्चित कर रहे हैं।’ 

 

हर रैली में मोदी ने ये सवाल जरूर पूछा 

प्रधानमंत्री ने अपनी हर रैली में आम लोगों से ये सवाल जरूरत पूछते हैं। आज भी उन्होंने कोरोना का जिक्र करते हुए पूछा, ‘भाइयों-बहनों आपको टीका लगा है क्या? जरा दोनों हाथ ऊपर करके बताइए… दोनों टीका लगा है क्या? इसके लिए आपको पैसा देना पड़ा क्या? नहीं न… अब बताइए 28 करोड़ लोगों के जिंदगी में इतना बड़ा सुरक्षा कवच दिया… वो मोदी को आशीर्वाद देगा कि नहीं देगा? भरपूर आशीर्वाद देगा कि नहीं?’ पीएम ने आगे अपने इस बयान से विपक्ष को जोड़ते हुए हमला किया। बोले, तकलीफ उन्हें इसी बात की है। इस कोरोना वैक्सीन की वजह से आज हमारे युवा स्कूल-कॉलेज जा पा रहे हैं। व्यापार कारोबार चल पड़ा है। इसलिए आज यूपी कह रहा है आएगी तो भाजपा ही और आएंगे तो योगी ही..।’ 

और क्या-क्या बोले पीएम मोदी? 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘इन घोर परिवारवादियों ने यूपी के लोगों को कभी खुलकर अपना सामर्थ्य दिखाने का अवसर ही नहीं दिया। ये लोग सोचते हैं जब सामान्य नागरिक, हमारा गरीब मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसता रहेगा तो फिर वो अपनी उर्जा आगे बढ़ने में कैसे लगाएगा?’  

मोदी ने आगे कहा, ये घोर परिवारवादी जानते थे कि अगर गरीब के पास उसका अपना पक्का घर हो गया, घर में शौचालय बन गया, गरीब के घर बिजली और गरीब के घर तक सड़क पहुंच गई तो फिर इनके घर के चक्कर कौन काटेगा? उनके पास कौन जाएगा? इसलिए ये घोर परिवारवादी चाहते हैं कि गरीब हमेशा उनके चरणों में रहे। उनके ही चक्कर लगाता रहे।’ 

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम गरीब की चिंता करते हुए उनके जीवन से मुश्किलें कम करने का काम कर रहे हैं। इसलिए आज यूपी का गरीब भाजपा के साथ डटकर खड़ा है। एकजुट होकर चुनाव के हर चरण में भाजपा को आशीर्वाद दे रहा है। ये देखकर ये परिवारवादी लोग बौखलाए हुए हैं। यूपी के लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इन्हें पता नहीं है। भाजपा की जीत का झंडा आज यूपी के लोगों ने खुद उठा लिया है।’



Source link

Enable Notifications OK No thanks