द कश्मीर फाइल्स में काम करने के बाद इस एक्टर को हो गया था डिप्रेशन, बोले-ये बहुत ज्यादा दर्द…


द कश्मीर फाइल्स को रिलीज हुए 6 दिन हो गए है लेकिन फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. द कश्मीर फाइल्स 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने बस कुछ ही कदम पीछे है. चारों तरफ वाहवाही लूट रही इस फिल्म के हर किरदार की मेहनत की तारीफें हो रही हैं. फिल्म में अनुपम खेर से लेकर पल्लवी जोशी तक के किरादरों को परफॉर्मेंस रोंगटे खड़े कर देने वाली है. फिल्म में कृष्णा पंडित के किरदार में नजर आए दर्शन कुमार की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है. 

एक्टर दर्शन कुमार ने हाल ही में फिल्म द कश्मीर को लेकर अपना अनुभव एक इंटरव्यू में शेयर किया है. दर्शन कुमार ने बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए बताया किस तरह से उन्हें फिल्म में काम मिला और उनका क्या अनुभव रहा है. एक्टर ने बताया, ‘उन्हें सबसे पहले निर्देशक विवेक अग्निहोत्री सर और पल्लवी मैम ने रियल विक्टिम का वीडियो दिखाया था, जिससे वह चीजों को समझ सकें.’ दर्शन ने इंटरव्यू के दौरान बताया, ‘वीडियो में लोगों का दर्द देखने के बाद उन्होंने रोल प्ले करने का फैसला कर लिया था.’ 

दर्शन कुमार ने इंटरव्यू में बताया, ‘उनपर रोल का इतना ज्यादा भावनात्मक असर हुआ कि वह डिप्रेशन में चले गए. उन्होंने उस भावना से बाहर आने के लिए करीब दो हफ्ते तक मेडिटेशन किया.’ एक्टर ने बताया ‘जब लोग फिल्म देखकर सिनेमाघरों से बाहर आ रहे थे तो वह इमोशन कंट्रोल नहीं कर पाए और रोते हुए बाहर आए लेकिन उन्होंने तो वह किरदार 40 दिनों तक जीया है’ दर्शन कुमार ने इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, ‘यह बहुत ज्यादा दर्द देने वाला था, उन्होंने जिंदगी में अबतक जितने किरदार निभाए, उनमें यह सबसे ज्यादा मुश्किल रहा है.’ 

Holi 2022: टीवी की इन हसीनाओं पर छाया होली का सुरूर, कुछ इस अंदाज में कर डाली जश्न की तैयारी 

Holi 2022: होली पर ड्रेस को लेकर हो रही है कन्फ्यूजन, तो इन भोजपुरी अभिनेत्रियों से लें आउटफिट टिप्स

 

image Source

Enable Notifications OK No thanks